April 24, 2025 8:49 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

ऐसी लड़की से की शादी, 10 गांव के लोग बन गए दुश्मन… पंचायत ने सुनाया गजब का फरमान

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है. यहां उपसरपंच को आदिवासी युवती से विवाह करना बहुत महंगा पड़ गया. दरअसल, ये पूरी घटना छिंदवाड़ा जिले हर्रई ब्लॉक के सालढाना गांव की है. सालढाना गांव के उपसरपंच उरदलाल यादव के एक आदिवासी युवती से विवाह के बाद गांव भर में हलचल मच गई.

समाज के ठेकेदारों को उपसरपंच उरदलाल यादव का आदिवासी युवती से विवाह कर लेना बेहद नागावार गुजरा. बस फिर क्या था दस गांवों के सरपंचों की पंचायत बैठी और उपसरपंच ये लिए ये आदेश जारी किया गया कि वो 1.30 लाख जुर्माना भर दे या फिर समाज से बहिष्कार झेले. दरअसल, ये सारी घटना पिछले साल सितंबर में घटी.

प्यार बन गया गुनाह

सालढाना, चुड़ी बाजवा, काराघाट, करेली, मुरकाखेड़ा, चौरासी और आंचलकुंड सहित 10 गांवों के सरपंच आए. एक संयुक्त पंचायत बैठी, जिसमें फैसला सुनाया गया. उपसरपंच का गुनाह है कि उसने आदिवासी युवती से विवाह किया है. सरपंचों की ओर से कहा गया है कि अगर उरदलाल यादव ने जुर्माना नहीं भरा तो उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा.

एक साल बीत गया, लेकिन…

विवाह को अब साल भर बीत गया है, लेकिन पंचायत का ‘इंसाफ’ अभी हुआ नही हैं. उपसरपंच उरदलाल यादव ने जुर्माना नहीं भरा है. अब इसी मामले में खुद को पीड़ित बताकर पेश कर रहे बिरजू जनसुनवाई में पहुंच गए. उन्होंने प्रसाशन से जुर्माना वसूलने की मांग कर दी. वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद छिंडवाड़ा प्रशासन सक्रिय हो गया है.

प्रशासन से जुर्माना वसुसने की मांग

जनसुनवाई में जो अधिकारी पहुंचे थे उन्होंने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इस मामले में अगर पंचायत का फैसला असंवैधानिक और कानून के खिलाफ पाया गया तो संबंधित सरपंचों पर कार्रवाई होनी तय है. इस मामले में सालढ़ाना पंचायत के सरपंच पति सुरेंद्र ने कहा कि दस गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया था, लेकिन जुर्माना अब तक नहीं भरा गया है.

वहीं उदरलाल का कहना है कि उन्होंने आदिवासी महिला से विवाह किया था, लेकिन उसमें उन दोनों की मर्जी शामिल थी. साथ ही उदरलाल ने ये भी कहा कि वो जुर्माना भरन की स्थिति में नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button