August 5, 2025 12:26 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल का कर रहे हैं प्लान तो रुकिए! फिर बिगड़ने वाला है मौसम… इन इलाकों में तूफान-बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आए तूफान ने भारी तबाही मचाई. राज्य के हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, चंबा में करीब 80 किमी की रफ्तार से चली हवाओं ने कहर बरपाया. अभी लोग इससे उबर नहीं पाए हैं, अब मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में तूफान को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट, वहीं राजधानी शिमला समेत कई जिलों में तूफान, बिजली और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी शिमला समेत चंबा, कांगडा, कुल्लू, मंडी जिलों में 18-20 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना है. यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में बिजली चमकने के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं.

तूफान ने मचाई तबाही, 100 से ज्याद घर क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को तूफान की चपेट में आने से एक आठ साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. तेज हवाओं से 100 से जायदा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. तेज हवाएं कई घरों की छतों को उड़ा ले गई. कई जानवरों की भी मौत हुई है. तूफान से बागवानी को बड़ा नुकसान हुआ है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और फसलें बर्बाद हो गईं. मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश, तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश-तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पर्यटन स्थलों पर बारिश की संभावना जताई है. 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगडा और कुल्लू जिलों और 19 अप्रैल को मंडी जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से 20 अप्रैल के दौरान राज्य के अनेक भागों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों और कांगडा, शिमला, मंडी, चंबा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर जिलों में भी बारिश की संभावना है.

घरों से न निकलें बाहर

राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से बागवानी को नुकसान होने की चेतावनी दी है. इसके लिए विभाग ने फलों के बगीचों में ओलावृष्टि से बचाव के लिए जाल या ओलावृष्टिरोधी टोपी का प्रयोग करने की सलाह दी है. भारी बारिश से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मिटटी धंसने और निचले इलाकों में जलभराव होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की सलाह दी है.

Related Articles

Back to top button