April 24, 2025 8:54 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
उत्तरप्रदेश

BSc की छात्रा, होने वाली थी शादी, बीच रास्ते में रोका और मार दी गोली… हत्यारों को खोज रहीं पुलिस की चार टीमें

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ दबंगों ने बीच रास्ते में ही छात्रा को रोक लिया. पहले कुछ कहासुनी हुई फिर छात्रा को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. जिस छात्रा की हत्या हुई है, उसकी हाल ही में शादी होने वाली थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. हत्या की वारदात से पूरे गांव में तनाव का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम नरकटा बैरागी की रहने वाली चांदनी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. बीती देर रात्रि वह घर से दूध लेकर जब वापस लौट रही थी, तभी गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया. पहले इन तीनो में कुछ कहासुनी हुई, इसके बाद एक युवक ने चांदनी को गोली मार दी. गोली लगने से चांदनी वहीं गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.

प्रेम प्रसंग में मारी गोली

चांदनी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह बताया जा रहा है. छात्रा का रिश्ता तय हुआ था. उसकी कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. गांव के ही दो युवकों ने चांदनी को गोली मारी दी. जिन युवकों पर गोली मारने का आरोप है, उनमें से एक का नाम संदीप यादव और दूसरे का नाम खुशीराम मौर्या बताया जा रहा है. हत्या के बाद से दोनों युवक फरार हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस की चार टीमें

चांदनी के हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. एसपी ने लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि 20-22 वर्षीय छात्रा की गोली मार कर हत्या की गई है. हत्या में दो लोग शामिल हैं, जिसमे एक सजातीय है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button