August 4, 2025 6:49 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मनोरंजन

इधर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई, उधर 800 करोड़ी एक्टर ने ऐसा रिव्यू दे डाला

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतर चुकी है. इस फिल्म से लोगों के इमोशन जुड़े हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में सितारों के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग पर इंडस्ट्री के कई सितारे ‘केसरी 2’ देखने के लिए पहुंचे. इस फिल्म को देखने के बाद ‘छावा’ एक्टर विकी कौशल खुद को इसका रिव्यू करने से रोक नहीं पाए.

विकी कौशल ने ‘केसरी 2’ की रिलीज के साथ ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और साथ ही फिल्म देखने के बाद एक लंबा नोट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, “एक अनकही कहानी जिसे बहुत ही धैर्य, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ बताया गया है! यह करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित एक बेहतरीन डेब्यू है. हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर उतारने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई.”

‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी

इसके अलावा विकी कौशल ने फिल्म की स्टार कास्ट के काम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “अक्षय कुमार, आर. माधवन, अनन्या पांडे, अमित सियाल. बेहतरीन क्लास. बेहतरीन जादू! मिस न करें!!! अक्षय कुमार की ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं वर्षगांठ के अवसर पर आई है. यह पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर बेस्ड है, जो भारत के फ्रीडम मूवमेंट के कम चर्चित अध्याय पर रोशनी डालती है.

अक्षय कुमार को हिट तलाश

‘केसरी चैप्टर 2’ से पहले अक्षय कुमार को ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था. हालांकि उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में पिछले कई साल से अक्षय कुमार एक हिट की तलाश में हैं. इस फिल्म में इतिहास और इमोशन जुड़ा है और फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसे देखते हुए फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद की जा रही है.

Related Articles

Back to top button