April 24, 2025 8:27 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
दिल्ली/NCR

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज तड़के एक इमारत ढह गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं. इमारत कैसे गिरी, इस बारे में भी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि घटना सुबह 3 बजे हुई. 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई.

संदीप लांबा ने कहा कि यह चार मंजिला इमारत थी. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह एक मकान ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं.

दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत

दरअसल दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के शक्ति विहार में मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. यह 4 मंजिला इमारत थी, जिसके मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इमारत गिरने की खबर मिलते ही डॉग स्क्वॉड, पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.

दिल्ली में अचानक बदला मौसम

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान चल रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला था. शुक्रवार रात को भारी बारिश और आंधी-तूफान ने शहर के कई हिस्सों को प्रभावित किया. इसी से जुड़ी एक घटना में पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे.

इमारत की दीवार गिरी

पुलिस के मुताबिक, दीवार एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की थी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने कहा कि शाम करीब सात बजे हमें पीसीआर कॉल मिली. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि धूल भरी आंधी के दौरान छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी. एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

Related Articles

Back to top button