August 5, 2025 1:21 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
धार्मिक

आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान, क्या कहते हैं बुजुर्ग?

आज के समय में कभी-कभी लोगों को यह समझना थोड़ा कठिन हो जाता है कि हमारे बुजुर्ग हमें क्या बताते हैं, खासकर तब जब हम उन्हें केवल एक पुरानी परंपरा या विश्वास के रूप में देखते हैं, लेकिन जब हम इन्हें गहराई से समझते हैं तो हमें पता चलता है कि इन बातों के पीछे कुछ खास कारण और तर्क हैं. परम्पराओं या प्रथाओं में से एक यह है कि, “आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों के निशान बना दिए जाते हैं.” क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? धर्मग्रंथ इस बारे में क्या कहते हैं? आइए जानते हैं.

आटा गूंथना हमारे जीवन का एक सामान्य कार्य है, लेकिन इस साधारण कार्य का भी कुछ विशेष महत्व है. विशेषकर महिलाएं दिन में कई बार आटा गूंथती हैं, जिससे रोटियां, पराठे और चपाती बनाई जाती हैं. लेकिन शास्त्रों में इसको लेकर कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यह कार्य केवल भोजन बनाने से ही संबंधित नहीं है, बल्कि यह हमारी मानसिकता और भक्ति से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. हिंदू धर्म में भोजन को सिर्फ आहार नहीं बल्कि एक प्रकार का प्रसाद माना जाता है और इसलिए रसोई में हर काम सावधानी से करने की सलाह दी जाती है.

आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान

बुजुर्गों का कहना है कि आटा गूंथने के बाद उंगलियों के निशान बनाना उचित है. यह तो बस एक प्रथा है. दरअसल इसके पीछे का कारण शास्त्रों और पुरानी मान्यताओं में छिपा है. हमारे पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया जाता है. पिंड चावल के आटे से बनाया जाता है और आकार में गोल होता है. आटा गूंथने के बाद जो गोल आकार बनता है उसे गेंद कहा जाता है. यह पूर्वजों को अर्पित किया जाने वाला प्रसाद है.

ऐसे आटे से चपाती बनाना शुभ नहीं

बुजुर्ग कहते हैं कि ऐसे आटे से चपाती बनाना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों के निशान छोड़ना जरूरी माना जाता है. ताकि यह एक ‘स्तंभ’ के रूप में प्रकट न हो. इसलिए, आटा गूंधने के बाद उंगलियों के निशान बनाना उचित होता है.

Related Articles

Back to top button