April 25, 2025 12:30 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के माजिद हुसैन ने IIT JEE मेन्स 2025 में 99.99 परसेंटाइल स्कोर करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। माजिद की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व की लहर है। माजिद हुसैन इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने NSEC, INPHO, IOQM, NSEP, INMO, INCHO और SOF की अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में प्रथम रैंक हासिल की है।

माजिद के माता-पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और पढ़ाई के लिए हर संभव सहयोग दिया। माजिद कहते हैं, “मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता और मेरे शिक्षकों का बड़ा योगदान है। उन्होंने 10वीं तक मेरा बेस मजबूत किया और फिर दो सालों तक कड़ी मेहनत करवाई।” माजिद ने बताया कि उन्होंने हर दिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई की और कभी भी बीच में ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने दूसरे टॉपर्स से मिलने और उनकी रणनीतियों को समझने से भी प्रेरणा ली।

विद्यार्थियों के लिए उनका संदेश है, “कभी भी मेहनत से पीछे न हटें। फोकस बनाकर रखें, क्योंकि आज की प्रतिस्पर्धा में जरा सी ढील भी पीछे छोड़ सकती है।” IIT JEE मेन्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर माजिद हुसैन ने न केवल अपने माता-पिता का सपना पूरा किया, बल्कि बुरहानपुर और मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया। माजिद हुसैन, MP टॉपर JEE मेन्स 2025 ने बताया कि “मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देता हूं। मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं और आगे भी देश का नाम रोशन करना चाहता हूं।”

Related Articles

Back to top button