April 24, 2025 8:40 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। वहीं एक दूसरी घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से शादी में जा रहे 2 दोस्तों की मौत हो गई है। एक युवक गंभीर घायल है, घायल युवक का अभी इलाज चल रहा है।

6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर

घोड़ाडोंगरी तहसील के हीरावाड़ी गांव में ट्रैक्टर ने 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि हीरावाड़ी गांव में ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में आकांक्षी धुर्वे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना में शादी में जा रहे दो दोस्तों की हुई मौत

घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे दोनों युवकों के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया।

घोड़ाडोंगरी पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संतकुमार परतेती ने बताया कि जुवाड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बैतूल के भग्गूढाना निवासी अमन और ऋषि पवार की मौत हो गई। बाइक सवार एक युवक हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। घोड़ाडोंगरी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की बाइक सवार बैतूल से शादी में शामिल होने पाथाखेड़ा जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button