August 4, 2025 7:48 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

छत पर सो रहा था परिवार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोना चांदी सहित नगदी कर दी गायब

जावद।  मध्य प्रदेश के जवाद में वार्ड नंबर 11 बोहरा घाटी पर अमजद पिता अकबर खान के घर पर अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना के समय पूरा परिवार छत पर सो रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और वहां पर पड़ी दोनों अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे तीन लाख से ज्यादा रुपए नगदी, 1 किलो चांदी के नए पुराने सिक्के, एक जोड़ी चांदी के पायजब, छोटी बच्ची के चांदी की चूड़ियां, चांदी की बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स ,सोने की 2 अंगूठी, व नए कपड़े ले गए। अमजद भाई रतनगढ़ में होंडा शोरूम चलाते हैं व उनकी शॉप का नाम खुशी मोटर्स है। उन्होंने बताया कि राशि मोटरसाइकिलों के किस्तों की थीं जो कि अलमारी में ही रखी हुई थी।

उसके अलावा इस राशि में 70000 रुपए मेरे पत्नी के भी थे। उन्होंने बताया कि जब मैं सुबह 6 बजे उठा और नीचे आया तो खिड़की टूटी हुई  थी। और अंदर अलमारी के ताले टूटे हुए थे और कपड़े बिखरे हुए थे। मैंने पत्नी और बच्चों को आवाज देकर नीचे बुलाया और फिर थाने में गया। थोड़ी देर बाद पुलिस भी वहां पहुंची वह मौका मुआयना किया। रतनगढ़ में लंबे समय बाद इतनी बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है। और पहले भी हुई चोरियों के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, फिर से थाना क्षेत्र मे चोरी की ये बड़ी वारदात हो गई है, उक्त चोरी पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्त व 100 डायल की रात्रि में लगातार सर्चिंग की पोल खोल रही है।

पूर्व थाना प्रभारी के समय भी चोरी की कई वारदात इलाके मे हो चुकी हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद इसी माह नवागत थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने रतनगढ़ थाने का प्रभार संभाला ही है और इस प्रकार की बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि नगर में नगर परिषद द्वारा 16 कैमरे लगाए गए थे अगर वह चालू है तो कहीं ना कहीं उनमें चोरों का सुराग जरूर मिलेगा। इसके अलावा भी चोरों ने एक मकान की और खिड़की तोड़ी थी लेकिन वहां पर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके अलावा रात्रि में घाट ऊपर हनुमान मंदिर से भी चोर घंटा चुरा ले गए।

पिछले एक वर्ष मे रतनगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की कई वारदात हो चुकी है। मगर पुलिस इन वारदात से पर्दा उठाने में नाकाम रही है, अब देखना ये है की नावागत थाना प्रभारी इन घटनाओ पर अंकुश लगा पाते है या नहीं…

Related Articles

Back to top button