April 24, 2025 8:59 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिरे पार्षद पति

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में विरोध एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक सार्वजनिक शौचालय को जेसीबी से ध्वस्त कर उसका चेनल गेट और अन्य सामान चोरी कर ले गए. आरोप है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज पार्षद पति उनके पैरों में बैठ गया और अपना विरोध जताया. इसके बाद सीएमओ ने तुरंत थाने में बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज कराया.

जानकरी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाशों ने नगर के बस स्टैंड पर बने सालों पुराने सार्वजनिक शौचालय को जेसीबी मशीन से ढहा दिया. आरोप है कि सार्वजनिक शौचालय का चैनल गेट समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली गई. बुधवार को नगर परिषद में पार्षदों ने इस मामले की शिकायत की, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद सीएमओ अशोक पांचाल ने न तो एफआईआर दर्ज करवाई और न ही कोई कार्रवाई की.

बिना कार्रवाई करे भोपाल जाने की तैयारी

पार्षदों को तब और गुस्सा आया जब उन्हें पता चला कि सीएमओ कार्रवाई किए बिना भोपाल की मीटिंग में रवाना हो गए हैं. नाराज पार्षदों ने राजगढ़ से लेकर भोपाल तक अधिकारियों को फोन कर शिकायत दर्ज करवाई. दबाव के चलते सीएमओ को भोपाल की यात्रा रद्द कर खिलचीपुर लौटना पड़ा. गुरुवार को दोपहर में जब सीएमओ अशोक पांचाल कार्यालय में कुर्सी पर बैठे थे, तब पार्षद पति राकेश जयसवाल, अन्य पार्षदों के साथ वहां पहुंचे.

हाथ जोड़े, पैर दबाए

जयसवाल ने सीएमओ के सामने जमीन पर बैठकर न सिर्फ हाथ जोड़े, बल्कि उनके पैरों को भी दबाया और तंज कसते हुए बोले “आप थक गए होंगे, लेकिन क्या यह ठीक है कि नगर परिषद की सार्वजनिक संपत्ति शौचालय को किसी ने तोड़ दिया और गेट चोरी कर ले गए और आप बिना कार्रवाई के मैदान छोड़कर भाग रहे हो.”

इस प्रदर्शन के बाद सीएमओ को थाने जाकर शिकायत देना पड़ी. खिलचीपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई ने बताया कि सीएमओ के आवेदन पर शौचालय तोड़ने और चोरी करने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

Related Articles

Back to top button