August 9, 2025 10:26 pm
ब्रेकिंग
ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट
टेक्नोलॉजी

सास हो या दामाद, बड़ी उम्र में लोगों के अकेलेपन का साथी बनती हैं ये Dating Apps

अब तक आपने डेटिंग ऐप्स का नाम सुनते ही यंग कपल्स, कॉलेज स्टूडेंट्स या 20-30 की उम्र वाले लोगों के बारे में सोचा होगा. लेकिन जमाना बदल रहा है! डेटिंग ऐप्स सिर्फ यंगस्टर्स के लिए नहीं रहे. अगर आपके आसपास बड़ी उम्र के भी लोग हैं, तो उनके लिए भी डेटिंग ऐप्स मार्केट में आ चुके हैं. इन ऐप्स का एक बड़ा फायदा लोगों को अकेलेपन से बचाने में होता है.

बड़ी उम्र के लोग जो जिंदगी में फिर से प्यार या किसी के साथ की तलाश कर रहे हैं, तो वह इन ऐप्स पर अपना मैच ढूंढ सकते हैं. ये खास डेटिंग ऐप्स मैच्योर खासकर के 50 से ज्यादा उम्र वालों के लिए बहुत बेहतर साबित हो सकते हैं. आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही एक नए रिश्ते के लिए बातचीत शुरू कर सकते हैं.

क्यों है जरूरत?

भारत में कई बुजुर्ग लोग भी अकेलेपन से जूझ रहे हैं. कई बार पार्टनर की मृत्यु के बाद या बच्चों के सेटल होने के बाद लोग अकेले रह जाते हैं. ऐसे में दोस्ती, साथ और प्यार की अहमियत और बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐप्स ने 40+, 50+ और सीनियर सिटीजन्स के लिए भी डेटिंग का ऑप्शन देना शुरू किया है. इन ऐप के जरिए पार्टनर की तलाश में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कौन से हैं ऐसे डेटिंग ऐप्स?

  1. Senior Match: मेच्योर डेटिंग ऐप को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप का दावा है कि इसने 36 हजार से ज्यादा सक्सेसफुल लव स्टोरीज बनाई हैं.
  2. QuackQuack: भारत में बना ये ऐप अब मिड-एज और सीनियर लोगों के बीच भी पॉपुलर हो रहा है. यहां लोग अपनी पसंद के हिसाब से दोस्ती या रिश्ता बना सकते हैं.
  3. Tinder: वैसे तो ये ऐप यंगस्टर्स में ज्यादा फेमस है, लेकिन अब इस पर भी 40+ और 50+ उम्र के लोगों की प्रोफाइल्स भी देखने को मिल जाती हैं. इस पर फिल्टर की मदद से उम्र के हिसाब से मैच ढूंढे जा सकते हैं.
  4. SilverSingles: ये ऐप खास तौर पर 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए बनाया गया है. इंटरफेस आसान है और सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
  5. OurTime: ये ऐप भी सीनियर लोगों के लिए है, जो लाइफ में एक साथी की तलाश कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर सीरियस रिलेशनशिप पर ज्यादा फोकस किया जाता है.

इन ऐप्स के अलावा आप DateMyAge और eHarmony पर भी जा सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर इनके रिव्यू और रेटिंग देखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ऐप्स पर आपको केवल रजिस्टर करना है और अपनी प्रोफाइल बनानी है. इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन फॉलो करें. इसके बाद आपका काम हो जाएगा.

हालांकि आपको सावधान रहने की भी जरूरत है. कई बार इन ऐप्स के माध्यम से शरारती तत्व लोगों को अपनी धोखाधड़ी का भी शिकार बनाते हैं. इसलिए आपको बहुत ध्यान से ही इन ऐप्स पर लोगों से बातचीत करनी होती है. आपको अपनी निजी जानकारी और संवेदनशील फोटो शेयर करने से भी बचना चाहिए.

Related Articles

Back to top button