April 25, 2025 3:52 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

प्रेमी को भेजा था पति को मारने के लिए… आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट, लंबे समय से दे रही थी गच्चा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर कार चढ़वाने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 मार्च को आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर कार चढ़वाई थी जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. झांसी रोड पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था. पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2000 का इनाम भी घोषित किया था.

घटना को 20 मार्च को ग्वालियर के नाका चंद्रबदनी इलाके में अंजाम दिया गया था. पत्नी ने अनिल पाल को एक कार ने कुचलवाकर जान से मरवाने की साजिश रची थी. दरअसल, इस कार को अनिल की पत्नी रजनी का प्रेमी मंगल सिंह चल रहा था. दिनदहाड़े इस घटना का अंजाम दिया गया था. वहीं यह घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हादसे में पति अनिल पाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झांसी रोड थाना पुलिस ने इसमें अनिल की शिकायत पर उसकी पत्नी रजनी और प्रेमी मंगल सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था.

पत्नी पर था दो हजार का इनाम

घटना के बाद पुलिस ने प्रेमी मंगल सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पत्नी रजनी फरार चल रही थी. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2000 का इनाम भी घोषित किया था. आज सूचना मिलने पर झांसी रोड पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस रजनी को कोर्ट में पेश कर अगली कार्रवाई करने की बात कह रही है. पति ने पत्नी और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने किया अरेस्ट

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति अनिल पाल पर प्रेमी मंगल सिंह से कार चढ़वाई थी. 20 मार्च को नाका चन्द्रबदनी इलाके में घटना हुई थी. घटना के बाद प्रेमी मंगल सिंह गिरफ्तार हो चुका था. SSP धर्मवीर सिंह ने फरार रजनी पर ईनाम घोषित किया था. झांसी रोड़ थाने में पत्नी और प्रेमी पर केस दर्ज है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button