August 3, 2025 7:39 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
पंजाब

लुधियाना में गंदगी के माहौल में रहने को मजबूर हुए लोग, मची हाहाकार

लुधियाना: ग्लाडा की स्ट्राम सीवरेज लाइन बंद होने की वजह से भामिया रोड के बाद ताजपुर रोड के साथ लगता एरिया भी ओवरफ्लो होने लगा है जिसके तहत पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों द्वारा प्रर्दशन किया गया। यहां बताना उचित होगा कि ग्लाडा द्वारा चंडीगढ़ रोड के साथ लगते इलाकों में से बरसाती पानी की निकासी के नाम पर जो लाइन डाली गई थी, उसकी आड़ में सीवरेज के साथ कैमिकल युक्त पानी जाने की शिकायत मिलने पर संत सीचेवाल ने बुड्ढे नाले में गिरने वाला प्वाइंट बंद करवा दिया था।

जिसके बाद यह पानी जमालपुर, भामियां रोड पर ओवरफलो हो गया। इस समस्या का 5 दिन तक समाधान न होने पर नगर निगम द्वारा दोबारा स्ट्राम सीवरेज लाइन का डिस्चार्ज बुड्ढे नाले में छोड़ने की कोशिश की जिसे संत सीचेवाल ने उसे एक बार फिर नाकाम कर दिया जिसके चलते इस स्ट्राम सीवरेज लाइन के जरिए बुड्ढे नाले में गिरने वाला पानी अब सैक्टर 32, संजय गांधी कालोनी व ई .डब्ल्यू .एस. कालोनी में ओवरफलो होने लगा है।

यह गंदा पानी सड़कों-गलियों पर जमा होने के बाद अब सीवरेज जाम होने की वजह से लोगों के घरों में भी बैक मार रहा है। इन हालातों से परेशान लोगों द्वारा ताजपुर रोड पर धरना दिया गया, लोगों के मुताबिक सीवरेज जाम के कारण गंदगी के माहौल में रहने के लिए मजबूर हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

चीफ इंजीनियर रविंद्र गर्ग ने कहा, “ग्लाडा की स्ट्राम सीवरेज लाइन का बुड्ढे नाले में डिस्चार्ज बंद होने की वजह से भामिया रोड के बाद ताजपुर रोड के साथ लगते एरिया में पानी की निकासी न होने की जो समस्या आ रही है, उसके समाधान के लिए नगर निगम की टीम द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। जिसके तहत सीवरेज लाइन को दूसरे प्वाइंट के साथ लिंक किया जा रहा है और सीवरेज लाइनों की सफाई भी की जा रही है। जहां तक संजय गांधी कालोनी व ई .डब्ल्यू .एस. कालोनी में ओवरफलो होने का सवाल है, यह एरिया ग्लाडा के पास है।”

Related Articles

Back to top button