April 25, 2025 5:04 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

लुधियाना में गंदगी के माहौल में रहने को मजबूर हुए लोग, मची हाहाकार

लुधियाना: ग्लाडा की स्ट्राम सीवरेज लाइन बंद होने की वजह से भामिया रोड के बाद ताजपुर रोड के साथ लगता एरिया भी ओवरफ्लो होने लगा है जिसके तहत पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों द्वारा प्रर्दशन किया गया। यहां बताना उचित होगा कि ग्लाडा द्वारा चंडीगढ़ रोड के साथ लगते इलाकों में से बरसाती पानी की निकासी के नाम पर जो लाइन डाली गई थी, उसकी आड़ में सीवरेज के साथ कैमिकल युक्त पानी जाने की शिकायत मिलने पर संत सीचेवाल ने बुड्ढे नाले में गिरने वाला प्वाइंट बंद करवा दिया था।

जिसके बाद यह पानी जमालपुर, भामियां रोड पर ओवरफलो हो गया। इस समस्या का 5 दिन तक समाधान न होने पर नगर निगम द्वारा दोबारा स्ट्राम सीवरेज लाइन का डिस्चार्ज बुड्ढे नाले में छोड़ने की कोशिश की जिसे संत सीचेवाल ने उसे एक बार फिर नाकाम कर दिया जिसके चलते इस स्ट्राम सीवरेज लाइन के जरिए बुड्ढे नाले में गिरने वाला पानी अब सैक्टर 32, संजय गांधी कालोनी व ई .डब्ल्यू .एस. कालोनी में ओवरफलो होने लगा है।

यह गंदा पानी सड़कों-गलियों पर जमा होने के बाद अब सीवरेज जाम होने की वजह से लोगों के घरों में भी बैक मार रहा है। इन हालातों से परेशान लोगों द्वारा ताजपुर रोड पर धरना दिया गया, लोगों के मुताबिक सीवरेज जाम के कारण गंदगी के माहौल में रहने के लिए मजबूर हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

चीफ इंजीनियर रविंद्र गर्ग ने कहा, “ग्लाडा की स्ट्राम सीवरेज लाइन का बुड्ढे नाले में डिस्चार्ज बंद होने की वजह से भामिया रोड के बाद ताजपुर रोड के साथ लगते एरिया में पानी की निकासी न होने की जो समस्या आ रही है, उसके समाधान के लिए नगर निगम की टीम द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। जिसके तहत सीवरेज लाइन को दूसरे प्वाइंट के साथ लिंक किया जा रहा है और सीवरेज लाइनों की सफाई भी की जा रही है। जहां तक संजय गांधी कालोनी व ई .डब्ल्यू .एस. कालोनी में ओवरफलो होने का सवाल है, यह एरिया ग्लाडा के पास है।”

Related Articles

Back to top button