टेक ऑफ करते समय डगमगाया CM योगी का हेलीकॉप्टर, मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 तारीख के आने वाले हैं. पीएम मोदी कानपुर में अपने प्रवास के दौरान 20631 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आठ परियोजनाओं का लोकार्पण और 3 का शिलान्यास भी करेंगे. इन सभी परियोजनाओं का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निरीक्षण किया. इस बीच हेलीकॉप्टर से कानपुर पहुंचे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करने से पहले डगमगा गया था.
पीएम मोदी के आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कानपुर पहुंचकर मेट्रो स्टेशन सहित तमाम परियोजनाओं का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 1:00 बजे से 3:50 तक कानपुर में मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कानपुर के चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय में होने वाली जनसभा स्थल की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करी.
CM योगी आदित्यनाथ में अंडरग्राउंड मेट्रों का किया दौरा
मुख्यमंत्री ने मेट्रो में विधानसभा अध्यक्ष मंत्री राकेश सचान सांसद भोला सिंह के साथ में मेट्रो स्टेशनों के अंडरग्राउंड रूट का सफर भी किया. वहीं, 4 :45 के बाद लखनऊ वापसी करने के लिए हेलीकॉप्टर कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचा. जिसके बाद मुख्यमंत्री उसे पर सवार हुए, लेकिन हवा के तेज दबाव के चलते हेलीकॉप्टर हवा में उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही डगमगा कर दिशा परिवर्तन का शिकार हो गया.
हेलीकॉप्टर का बिगड़ गया था संतुलन
पायलट ने उड़ान भरने के साथ ही हेलीकॉप्टर को अचानक 90 डिग्री घुमा दिया जिससे कि उसका संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए थोड़ी देर के लिए वापस हेलीकॉप्टर को हेलीपैड पर उतारा. जिसके करीब 10 मिनट बाद दोबारा हेलीकॉप्टर ने टेक ऑफ किया. इस दौरान हेलीपैड पर खड़े कानपुर शहर के आला प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए थे. हेलीकॉप्टर के डगमगाने के बाद दिशा परिवर्तन और उसकी दोबारा से लैंडिंग के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
मेट्रो में किया सफर
कानपुर में अपने प्रवास के दौरान सीएम योगी ने नैवेली लिग्नाइट ओपनकी पावर प्लांट और प्रधानमंत्री के आने को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ करी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 4 घंटे से ज्यादा शहर में रहे. 12:00 बजे चकेरी एयरपोर्ट कानपुर पहुंचे. वहां से कर से पनकी पावर प्लांट फिर हेलीकॉप्टर से 1:30 बजे पुलिस लाइन पहुंचे. यहां से वह नयागंज मेट्रो स्टेशन से होते हुए रावतपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे.
इसके बाद 2:45 मिनट पर वह प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का निरीक्षण भर भी किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ सभी योजनाओं को लेकर जानकारी के साथ ही जनसभा तैयारियों को लेकर 40 मिनट की एक बैठक भी करी.