August 10, 2025 1:27 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
छत्तीसगढ़

मुश्किल से हुई 10वीं शादी, पति ने उसे भी पत्थर से कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की पत्थरों से कुचलकर मार दिया. आरोपी की यह 10वीं पत्नी थी. आरोपी ने यह वारदात पत्नी के अवैध संबंधों के शक में अंजाम दिया है. इससे पहले आरोपी की नौ पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान ढुला राम के रूप में है. उसने बताया कि एक के बाद एक उसने कुल 10 शादियां की. शुरू की नौ शादियां टिक नहीं पायीं. इनमें शादी करने के कुछ दिन बाद ही पत्नी उसे छोड़ कर किसी और के साथ भाग गईं थी. आखिर में उसने 10वीं शादी की, लेकिन इस पत्नी पर शक था कि वह किसी अन्य के साथ भागने की फिराक में है. इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को घर में से सामान लेकर जाते देखा तो उसका शक और बढ़ गया.

शव छिपाने का किया असफल प्रयास

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पीछा किया और घर से दूर जाकर खेतों में अपनी पत्नी की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने शव को झाड़ियों से ढंक दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि अगले दिन पास पड़ोस के लोगों को पता चला गया. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वारदात कबूल लिया है.

वारदात के बाद पछतावा भी जताया

इसमें उसने पछतावा भी जाहिर किया है. कहा कि बड़ी मुश्किल से उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन यह भी बदचलन निकली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले उसकी पत्नी घर से चावल, कपड़ा और खानेका सामान समेट कर कहीं ले जा रही थी. इसे देखकर उसका शक मजबूत हो गया और उसने थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद बीच रास्ते में रोक लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button