मुरैना में 45 लाख के फर्जी भुगतान की शिकायत पर मारपीट, वीडियो वायरल

मुरैना नगर निगम में 45 लाख के टेंडर के फर्जी भुगतान की शिकायत करने पर सरेबाजार हमला करने का मामला सामने आया है. हमले का आरोप वार्ड नं. 31 के पार्षद दिनेश तोमर के भाई पर लगा है. बता दें कि मुरैना शहर के बीचों बीच जिला अस्पताल के सामने एक व्यक्ति पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ऋषभ नाम के युवक ने वार्ड नं. 31 के पार्षद दिनेश तोमर के भाई राकेश तोमर के द्वारा वार्ड नं. 43 के टेंडर का 45 लख रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से कराने की शिकायत की थी. जिसकी शिकायत पर संज्ञान भी लिया गया है.
शिकायत पर की मारपीट
वहीं इस शिकायत को लेकर बौखलाए पार्षद के भाई ने सोमवार को ऋषभ के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वर्क आर्डर नहीं हुआ है, उसके बावजूद भी 45 लख रुपए का भुगतान पार्षद के भाई ने करा लिया है. हालांकि दोनों पक्षों ने बाद में थाना कोतवाली में राजीनामा कर दिया और किसी तरीके की कोई FIR नहीं कराई है. लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा मामला
कुछ दिनों पहले मुरैना में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का एक बड़ा मामला सामने आया है. 45 लाख में तय सौदे की जगह करीब सात करोड़ की कीमत वाली जमीन की रजिस्ट्री कराए जाने का पता चलते ही भूमि मालिक ने रजिस्ट्री के कागजात फाड़ दिए. मामले में रजिस्ट्रार कार्यालय पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की बात कही. उसने इस मामले में रजिस्ट्रार के भी शामिल होने के आरोप लगाए.