August 3, 2025 8:04 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
सरगुजा संभाग

बस स्टैंड आश्रय स्थल और शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जशपुरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद्र भगत ने मंगलवार को बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।उनके साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, अमित साय, सोनू पांडेय सहित शिवशंकर निराला, जगन्नाथ समेत नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने आश्रय स्थल की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली और वहां रहने वाले लोगों की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आश्रय स्थल में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर अधिकारियों ने सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया।

  • इसी क्रम में गर्मी को देखते हुए शहर में सभी प्याऊ को भी चालू कर दिया गया है ताकि आम जनता और राहगीरों को शुद्ध पेयजल मिल सके। अध्यक्ष भगत ने बताया कि गर्मी में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों से भी सुझाव लिए गए, और नगरपालिका ने विश्वास दिलाया कि शहर की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button