April 24, 2025 3:35 pm
ब्रेकिंग
‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना, तभी मैं…’, गर्लफ्रेंड के साथ भागे पति को ढूंढ रही पत्नी, दारोगा से मांग... स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सीसीएम की स्वशासी समिति की बैठक संपन्न ससुर ने नई नवेली बहू की खातिर बेच डाली 50 लाख की बंपर फसल, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, केंद्र सरकार ने लगाई रोक मुंबई इंडियंस के पक्ष में दे रहा फैसले? ईशान किशन विवाद के बाद इस अंपायर पर लगे गंभीर आरोप OYO के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, होटलों में फर्जी बुकिंग का था आरोप Google Map नहीं, पहलगाम पहुंचने के लिए आतंकियों ने क्यों किया इस ऐप का इस्तेमाल? पहलगाम से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा नहीं होगी कैंसिल, सरकार ने सिक्योरिटी के लिए बनाया ये नया प्ल... पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारी से डरा पाकिस्तान, करने वाला है मिसाइल टेस्ट रात में आम क्यों नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया हो सकते हैं ये नुकसान
सुरगुजा संभाग

ऑपरेशन आघात – जिले में पहली बार जशपुर पुलिस ने चलाया PIT NDPS Act का हंटर

गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर जशपुर पुलिस ने कड़ा संदेश दिया

*⏺️ आयुक्त सरगुजा संभाग नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने गांजा के अभ्यासतः अपराधी जगदीश वैष्णव के विरूद्ध सजा आदेश पारित किया, भेजा गया जेल एवं लगी तगड़ा जुर्माना,*

*⏺️ युवा वर्ग को नशे के गिरफ्त से बचाने के लिये जशपुर पुलिस प्रतिबद्ध,*

*⏺️ गांजा तस्कर बख्से नहीं जायेंगे, गांजा तस्करी/व्यवसाय की सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभायें- SSP जशपुर।*

*⏺️ पिछले माह जशपुर पुलिस ने सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई के माध्यम से कुख्यात गांजा तस्कर हीराधार यादव की करोड़ों की अवैध कमाई संपत्ति कराई थी फ्रीज,*

 

 

जशपुर –/जगदीश वैष्णव उम्र 64 साल निवासी सोकोडीपा थाना दुलदुला का निवासी है, उक्त व्यक्ति काफी समय से गांजा की तस्करी/व्यवसाय करते आ रहा है, इसके कृत्य से दुलदुला एवं आस-पास के युवा वर्ग नशे का आदि होते जा रहे हैं, दुलदुला क्षेत्र के नागरिकों के जीवन व स्वास्थ्य को संकट उत्पन्न हो रही है, लोगों में इसके विरूद्ध आक्रोश व्याप्त है।

➡️वर्ष 2015 में थाना दुलदुला के अप.क्र. 02/2015 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले में दिनांक 03.01.2015 को इसके घर आंगन से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, इसके अतिरिक्त वर्ष 2021 में दिनांक 23.10.2021 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये जगदीष वैष्णव के किराना दुकान में रेड कार्यवाही कर गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस पर अप.क्र. 81/2021 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज की गई।

➡️वर्तमान में भी जगदीश वैष्णव द्वारा अपने घर में चोरी छिपे मादक पदार्थ गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर विक्रय करने की सूचना मिलती रहती है, इससे आस-पास के युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आकर अपराध की ओर उन्मुख हो रहे हैं। इसके विरूद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय करने का अपराधिक रिकार्ड उपलब्ध है, साथ ही 03 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

➡️गांजा के उक्त अभ्यासतः आरोपी जगदीश वैष्णव के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर आयुक्त सरगुजा संभाग नरेंद्र कुमार दुग्गा के न्यायालय में पेश किया गया, जशपुर पुलिस ने मजबूती से अपना पक्ष रखा, दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयुक्त द्वारा आरोपी जगदीश वैष्णव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है, साथ ही उसपर अर्थदण्ड भी लगाया गया है।

 

*क्या होता है PIT NDPS Act ?*

PIT NDPS Act 1988 के तहत् उन गंभीर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है जो लगातार गांजा तस्करी के अपराध में शामिल पाए जाते हैं। इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा अपना प्रतिवेदन संबंधित संभाग आयुक्त के पास भेजा जाता है। यह उन अपराधियों के खिलाफ लगाया जाता है जिनका जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है। यह एक्ट लगने के बाद अपराधी को आसानी से जमानत नहीं मिल पाती है।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि – कमिश्नर कोर्ट में जशपुर पुलिस ने गांजा के अभ्यासतः आरोपी जगदीश वैष्णव के विरूद्ध मजबूती से अपना पक्ष रखा जिससे आरोपी को सजा दिलाने में सफलता प्राप्त हुई। गांजा तस्करों को कड़ा चेतावनी है कि इस धंधे में लिप्त न हो। जिले के अभ्यासतः अवैध नशा तस्करी के आरोपियों के विरूद्ध लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की जायेगी।

—00—

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button