August 3, 2025 12:51 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी, कपल ने कहा- ‘हम अभी जिंदा हैं’

कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ, उसने भारतीयों का कलेजा चीरकर रख दिया है. बहादुर नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं. नरवाल उन 28 पर्यटकों में शामिल थे, जिन्हें पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने मार डाला था. इस असहनीय दुख के बीच इंटरनेट पर एक फर्जी वीडियो घूम रहा है, जिसे नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का बताया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. वीडियो में दिख रहा कपल कोई और है, और उन्होंने खुद सामने आकर लोगों से कहा है कि बस कीजिए, हम अभी जिंदा हैं.

सोशल मीडिया पर जो 19 सेकंड की एक क्लिप वायरल हुई है, उसमें एक कपल को कश्मीर की वादियों में हंसते-खेलते हुए दिखाया गया है. लोग इस दावे के साथ इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं कि ये लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का हमले से पहले का आखिरी वीडियो है.

जबकि वीडियो में नजर आने वाला कपल यशिका शर्मा और उनके पति आशीष सहरावत हैं. उन्होंने खुद सामने आकर इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई बताई है. कपल ने क्या कहा, आप भी सुनिए.

वीडियो में कपल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आपने किसी जिंदा कपल को आरआईपी लिखकर वायरल कर रहे हैं, जबकि हम अभी जिंदा हैं. उन्होंने कहा, पता नहीं ये कैसे और किसने वायरल की, लेकिन इसकी वजह से हम और हमारा परिवार बहुत परेशान है. उन्होंने यह भी कहा, हमारी उनकी फैमिली के साथ सहानुभूति है, पर ऐसा मत कीजिए. आपने किसी को जीते जी मार दिया.

हरियाणा के करनाल के रहने वाले विनय 16 अप्रैल को शादी के बाद हनीमून के लिए पहलगाम गए हुए थे. आतंकी हमले के बाद वायरल हुई एक तस्वीर में पत्नी हिमांशी उनके शव के पास बैठी हुई दिखाई दी थीं, जिसने सोशल मीडिया पर दुख और आक्रोश को बढ़ा दिया.

Related Articles

Back to top button