पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस

बड़वानी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में सकल हिंदू समाज सेंधवा के द्वारा शहर के भवानी चौक से रैली के रूप में निकलकर सेंधवा एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। सकल हिंदू समाज सेंधवा के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए हाथों में तिरंगा व आतंकवाद विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर शहर के भवानी चौक से सदर बाजार, राम बाजार होते हुए किला परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
रैली में समाजजनों द्वारा भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सेंधवा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा बसंती बाई यादव, जनप्रतिनिधियों सहित सकल हिंदू समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रैली को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग रहा। प्रमुख चौराहों सहित रैली के साथ सेंधवा शहर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।