April 25, 2025 12:18 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, 27 तारीख तक जारी हुई चेतावनी, पढ़ें…

चिलचिलाती धूप व गर्मी के कारण मौसम में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण लोगों का दोपहर के समय घरों से निकलना मुश्किल हो गया है तथा दोपहर के समय सड़के सुनसान होने लगी है,  वहीं कहा जा रहा है कि कारोबार पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक, यानी 25 , 26, 27 के लिए कई जिलों में  (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है। गर्मी और धूप के कारण लोग दोपहर में घर के अंदर रहने को मजबूर हो रहे हैं। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मौसम काफी गर्म होने लगा है और धूप तीखी हो रही है, जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकलते हैं, वे अपने हाथ और चेहरे ढककर चल रहे हैं।

गर्मी और उमस से खुद को कैसे बचाएं
उन्होंने गर्मी और उमस से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए, जब बच्चे धूप में बहुत अधिक चलते हैं, स्कूल असैंबली में खड़े होते है, या धूप में खेलते हैं।

गर्मी और उमस से बचने के लिए खूब सारे तरल पदार्थ पीएं।
अपने आपको अच्छी तरह से ढकना चाहिए।
धूप में खेलने से बचना चाहिए तथा कार में बैठ-बैठे उसे बंद नहीं करना चाहिए।
धूप में निकलने से बचें, विशेषकर दोपह 12 बजे से 3 बजे के बीच गर्मी के चरम समय में खाना पकाने से बचें।
रसोई घर क्षेत्र  में अच्छी तरह से हवादारी लाने के लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें।
गर्मियों में तले हुए और बाहर के खाने से बचें और बासी खाना न खाएं। 

Related Articles

Back to top button