August 4, 2025 12:54 pm
ब्रेकिंग
खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा जालंधर के प्रमुख चौक पर एक बार फिर लहराएगा तिरंगा पंजाब के इन इलाकों पर मंडराया खतरा, बने चिंताजनक हालात 'पापा मुझे ले जाओ'... Punjab की बेटी की आखिरी पुकार रह गई अनसुनी, आज वो नहीं रही Jalandhar रेलवे स्टेशन पर बड़े-बड़े गड्ढे कर रहे यात्रियों का स्वागत, रो पड़ी Smart City बिजली मीटरों को लेकर बड़ी खबर, पावरकॉम ने आखिरकार शुरू कर दी कार्रवाई एक्शन में रेलवे विभाग, Train में सफर करते समय भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो... बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट फिर विवादों में, नगर निगम कर बैठा ये बड़ी गलती! पंजाब के गांवों को लेकर मान सरकार का नया फैसला! Ludhiana से होगी शुरुआत
उत्तरप्रदेश

पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार

उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी और फरार चल रही 20 हजार की इनामी जैनब फातमा को लेकर पुलिस अचानक एक्टिव हो गई है. 21 महीने से फरार जैनब फातमा पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन अचानक इलाहाबाद हाईकोर्ट से आई एक खबर से बात की आशंका जताई जा रही है कि शायद जैनब अब पुलिस के बिछाए जाल में फंस चुकी है.

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की हत्या के मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी ने फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. उसने खुद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने और कुर्की की कार्रवाई को त्रुटिपूर्ण बताते हुए बताते हुए कोर्ट में चनौती दी है.

अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं

उसने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 528 के तहत उपरोक्त कार्रवाई को रद्द करने की मांग करते हुए ये अर्जी दाखिल की है. हालांकि उसकी अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय नहीं की है. जैनब की ओर से इससे पहले भी अग्रिम जमानत और एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की जा चुकी है.

उमेश पाल हत्याकांड में जांच के दौरान आया नाम

जैनब 25 हजार की इनामी है और उसकी तलाश में पुलिस कई जनपदों की खाक छान चुकी है. 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच के दौारान जैनब का नाम सामने आया था. मुकदमे में आरोपी बनाए जाने की भनक लगते ही वह फरार हो गई. फिर उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग पांच महीनों की तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने 20 जुलाई 2023 को अर्जी देकर उसका गैर जमानती वारंट जारी कराया.

इस मामले में भी है आरोपी

उसके खिलाफ 26 जुलाई 2023 को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया. इसके बाद भी जब वो हाजिर नहीं हुई तो सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कुर्की का एक और आदेश जारी हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके मकान को कुर्क किया. जैनब उमेश पाल हत्याकांड के अलावा 50 करोड़ की वक्फ संपत्ति बेचने के मामले में भी आरोपी है.

जैनब पर आरोप है कि उसने पूरामुफ्ती के अकबरपुर स्थित वक्फ की संपत्ति को अपने भाइयों जैद मास्टर, सद्दाम के अलावा मुतवल्ली असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, शिबली समेत अन्य की मदद से अवैध रूप से कब्जाया. फिर बेच दिया. इस मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है. वक्फ की इसी जमीन पर बने उसके आलीशान मकान पर पीडीए ने बुल्डोजर भी चलाया था.

Related Articles

Back to top button