August 5, 2025 6:23 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश

घाटी में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन तेज… कुपवाड़ा में लश्कर के एक और आतंकी के घर को धमाके से उड़ाया, अब तक कई जमींदोज

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. सुरक्षाबलों की ओर से चुन-चुन कर आतंकवादियों को उसकी औकात दिखाई जा रही है. कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. अब तक 8 आतंकवादियों के घर को जमींदोज कर दिया गया है. साथ ही आतंकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई और पूछताछ के लिए बड़ी संख्या में आतंकियों के मददगारों को हिरासत में लिया गया.

लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के अलग-अलग मकानों को उड़ाने के बाद सेना का अभियान लगातार जारी है. अब लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी के घर को भी उड़ा दिया गया है.

पाकिस्तान में रह रहा लश्कर का आतंकी

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के नारिकूट कलारूस के रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद तीदवा को घर को भी बर्बाद कर दिया गया है. सेना ने आतंकवादी फारूक तीदवा के घर को धमाकों से उड़ा दिया. हालांकि धमाके के समय फारूक घर पर नहीं था, वह लंबे समय से पाकिस्तान में छिपा हुआ है. उस पर कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या करने के लिए पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर काम करने का आरोप है.

भारतीय सेना और पुलिस ने आतंकवादी फारूक के एक और घर को धमाके से उड़ा दिया. इसके अलावा शोपियां के वंडिना जैनापोरा का रहने वाला एक्टिव आतंकवादी अदनान शफी का एक और घर उड़ा दिया गया. उसके बारे में कहा जाता है कि वह एक साल पहले आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था.

शोपियां, पुलवामा समेत कई जगहों पर एक्शन

साथ ही दारमदोरा में एक और एक्टिव आतंकी अमीर नजीर वानी का घर भी जमींदोज कर दिया गया है. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा अमीर नजीर महज 20 साल का है, और वह पुलवामा के पीएस त्राल के खासीपोरा में रहता था.

अब तक सेना की ओर से शोपियां में आतंकी शाहिद अहमद कुटी, पुलवामा में हारिस अहमद, त्राल में आसिफ शेख, अनंतनाग में आदिल ठोकेर, पुलवामा में हारिस अहमद और कुलगाम में जाकिर अहमद गनई के घरों को जमीदोंज कर दिया गया है.

अधिकारियों की ओर से कल शनिवार को बताया गया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में शुक्रवार रात कथित आतंकवादियों के 4 घर ध्वस्त कर दिए गए. आतंकवादी अहसान उल हक का घर पुलवामा में ध्वस्त कर दिया गया. उसके बारे में कहा गया था कि 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग ली थी और कुछ दिन पहले ही घाटी में घुसपैठ की थी.

लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का शोपियां में बने घर को ढहा दिया. वह पिछले 3 से 4 सालों से सक्रिय था और कई गतिविधियों में शामिल रहा था. साथ ही आतंकवादी जाकिर अहमद गनी का कुलगाम स्थित घर भी ध्वस्त किया गया.

Related Articles

Back to top button