July 8, 2025 11:48 pm
ब्रेकिंग
मेरे श्रद्धेय काका, अब कहाँ महफिल में, गुदगुदी और ठहाका - महावीर अग्रवाल पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल...
राजस्थान

दो दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, फिर जान से मार डाला, गार्ड का भी किया मर्डर… राजस्थान के साइको किलर का खुलासा

राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जहां एक चौकीदार और दो दोस्तों के प्राइवेट पार्ट काटकर उनकी हत्या की गई थी. हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब इस ट्रिपल मर्डर के मामले में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने पहले दो दोस्तों की हत्या की उसके बाद मंदिर में पुजारी की हत्या करने गया, लेकिन पुजारी नहीं मिला तो आरोपी ने गार्ड की हत्या कर दी.

यही नहीं उसने पुलिस पूछताछ में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी एक दोस्त और एक पुलिस वाले को भी मारना चाहता था और उसने दोस्त को तो 70 कॉल की थी, लेकिन जब दोस्त को इस बात की भनक लग गई तो उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. आरोपी ने तीन मर्डर किए और तीनों की हत्या के बाद प्राइवेट पार्ट भी काट दिए. आरोपी ने हत्या से पहले कई बार वेब सीरीज देखी. उसके बाद वारदातों को अंजाम दिया.

प्राइवेट पार्ट काट दिया

दरअसल, अय्यप्पा मंदिर के गार्ड लाल सिंह की प्राइवेट पार्ट काट कर निर्मम तरीके से हत्या करने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और बाकी चीजों के आधार पर आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की गई तो दो और मर्डर का खुलासा हुआ. आरोपी ने अपने दोस्त मोनू और संदीप को पहले घर पर बुलाया फिर दोनों के साथ मारपीट की और उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद घर पर ताला लगा दिया और बाहर आ गया. बाहर आकर एक दोस्त को और कॉल की, लेकिन वह नहीं आया तो खूब शराब पी और मंदिर में पुजारी की हत्या करने गया, लेकिन पुजारी की जगह गार्ड मिल गया तो उसकी हत्या कर दी.

दोनों की हत्या कर दी

बताया गया कि आरोपी उसके दोस्त मोनू को मारना चाहता था, लेकिन दूसरा दोस्त संदीप साथ में आ गया तो उसने उसकी भी हत्या कर दी. आरोपी दीपक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही मोनू की लव मैरिज कराई थी. वह मोनू की पैसों के लिए मदद करता था. उसने मोनू को अपने घर पर बुलाया और मोनू के साथ संदीप भी आ गया. पहले तो तीनों ने साथ में शराब पी और जब धोखेबाजी का जिक्र करते हुए आरोपी दीपक ने मोनू को पीटना शुरू कर दिया तो बचाने के लिए संदीप बीच में आ गया. फिर दीपक ने दोनों की हत्या कर दी.

एक दोस्त को 70 बार कॉल की

पुलिस पूछताछ में ये भी सामने आया कि आरोपी ने हत्या से पहले अपने मोबाइल फोन में दर्दनाक हत्या और हिंसक दृश्य वाली वेब सीरीज खौफ सीजन भी सर्च कर कई बार देखी और उसके आधार पर उसने हत्या की प्लानिंग की. आरोपी को उसके दोस्तों पर तंत्र-मंत्र करने का शक भी था, जिसके कारण उसने दोस्तों की हत्या की और एक दोस्त को बुलाने के लिए 70 बार कॉल भी की, लेकिन दोस्त ने चार बार बात की और उसे आरोपी दोस्त के इरादे पता लग गए तो उसने मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

Related Articles

Back to top button