July 5, 2025 10:15 pm
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
देश

जाट आंदोलन में कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का केस; CBI ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधि, मामले की जानकारी ली

तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर में आगजनी का केस सीबीआई कोर्ट में चल रहा है। इस केस की स्थिति जानने के लिए खाप प्रतिनिधि पंचकूला पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बता दें 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सेक्टर 14 स्थित कोठी में आगजनी हुई थी।

चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधिः खाप प्रवक्ता

खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक नेकहा कि खाप प्रतिनिधि चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंचे और डीआईजी से मिले। इसके बाद उन्होंने सीबीआई कोर्ट की केस की वर्तमान स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। खाप प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने सर्व खाप की ओर से युवक के केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र हुड्डा से मुलाकात की और केस की मौजूदा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। इसी मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन्हें एक साथ जोड़कर जल्द मामलों का निपटारा करने के लिए कोर्ट में याचिका दी गई।

डीआईजी ने कहा कि केस की पूरी स्टडी करके ही बता सकते हैं कि इसमें क्या किया जा सकता है। केस की बिना स्टडी किए कुछ कहना संभव नहीं है। इस सिलसिले में कानून विशेषज्ञ से जानकारी और राय ली जा रही है।

जाट आरक्षण आंदोलन में जलाया था अभिमन्यु के घर

बता दें साल 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन हुआ था। इस दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सेक्टर 14 स्थित कोठी में आगजनी हुई थी। आगजनी में 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से 58 को जमानत मिल गई थी और 7 हिरासत में थे। जो केस बाद में खत्म हो गए। उसी मामले में एक केस सीबीआई में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button