July 1, 2025 1:02 pm
ब्रेकिंग
इटावा कांड के बाद कहां गायब हैं कथावाचक मुकुटमणि और संत सिंह? घर में सन्नाटा, फोन भी बंद महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की मांग- बदल दिया जाए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन... ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा! कट्टा दिखाएंगे…’, वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल सैफ अली खान पर हुए हमले के 5 महीने बाद करीना कपूर ने निकाली भड़ास, कहा- इंसानियत की हद… कुलदीप यादव से दो कदम आगे निकला, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने तो इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी जुलाई में क्यों बढ़ता है शेयर बाजार, बीते 10 साल के आकड़ों से समझिए हकीकत WhatsApp ने की एंड्रॉयड यूजर्स की मौज, शुरू किया कमाल का फीचर देवशयनी एकादशी व्रत में 90% लोग करते हैं यह गलती, जान लें नियम! काबिलियत पर उठ रहे हैं सवाल, आपको करने चाहिए ये काम, मिलेगी वाह-वाही
पंजाब

पुलिस का सख्त Action, नशे के हॉटस्पॉट एरिया में चला बुलडोजर

जालंधर : पंजाब सरकार की ‘ड्रग्स पर युद्ध’ मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच जालंधर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जहां एक घर पर बुलडोजर चला दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई शहर में नशे के लिए बदनाम इलाके गांव लखनपाल में देखने को मिली है। यहां नशा तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध घर को ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर अभियान का नेतृत्व करते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि लखनपाल गांव नशे की बिक्री और आपूर्ति के लिए कुख्यात है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पंचायत विभाग और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे को जड़ से खत्म करना है।

जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। हरदीप सिंह एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी है तथा उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित हैं। आरोपी पिता सरबजीत सिंह और भाई संदीप उर्फ ​​सोनू के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस छापेमारी के दौरान भागने के लिए नशा तस्करों द्वारा अवैध निर्माण का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन अवैध ढांचों को ध्वस्त करने से उनके भागने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं।

पुलिस का कहना है कि नशे के हॉटस्पाट इस केंद्र पर कार्रवाई करने से पहले ही 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य अपने घरों को बंद करके भाग गए। गिरफ्तारियों के अलावा पुलिस नशीले तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है तथा एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त करने के लिए 2 और संपत्तियों की पहचान भी की गई है। नशे के खिलाफ रचनात्मक रुख अपनाते हुए गांव लखनपाल की पंचायत ने भी गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। पंजाब सरकार द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर गांववासियों ने नशा माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार की मुहिम ‘नशे पर वार’ के तहत की जा रही कार्रवाई से गांव जल्द ही नशा मुक्त हो जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने नशे के खात्मे के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए अपील की कि यदि नशे से संबंधित कोई गतिविधि उनके ध्यान में आती है तो इसकी जानकारी पंजाब सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर सांझा की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button