May 1, 2025 11:18 pm
ब्रेकिंग
भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ...
लाइफ स्टाइल

बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन, जानें फिटनेस रूटीन

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से वजन बढ़ना एक आम समस्या हो गई है. जिसे देखो वो अपने मोटापे को लेकर परेशान है. बढ़ता वजन अपने साथ हेल्थ से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स भी लेकर आता है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि वजन को वक्त रहते ही कंट्रोल कर लिया जाए. इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ डाइट पर कंट्रोल करते हैं. लेकिन वजन कम करने का सफर इतना आसान भी नहीं होता है.

कई लोगों को तो कड़ी मेहनत करने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नही मिल पाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपना 63 किलो वजन कम किया है. ये महिला एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सिमरन पूनिया हैं, जिन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. अपनी पोस्ट में सिमरन बताया कि कैसे उन्होंने 130 किलो से अपना वजन 63 किलो कर लिया है. चलिए जानते हैं उनका फिटनेस रूटीन.

महिला ने कैसे घटाया 63 किलो वजन?

सिमरन पूनिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो पहले 130 किलो की थीं और अब उनका वजन 63 किलो है. अपनी वीडियो में सिमरन ने बताया कि उनकी फेवरेट एक्सरसाइज कार्डियो है जिसकी हेल्प से वो वजन कम करने में सफल भी हो पाई हैं.

कार्डियो बना फेवरेट एक्सरसाइज

वीडियो में सिमरन कहती हैं कि- मैं जो सबसे जरूरी एक्सरसाइज करती हूं वो है कार्डियो. मैं 130 किलो की थी. इतने ज्यादा वजन में मेरे लिए ज्यादा दूर तक वॉक करना काफी मुश्किल होता था. पहले दिन मैंने सिर्फ 700 मीटर की वॉक की थी औ मैं इतनी दूरी में ही काफी थक गई थी. अगले दिन मैंने 1 किलो मीटर की वॉक की. ऐसे इसलिए हो पाया क्योंकि मैं छोटे-छोटे स्टेप लेती थी, क्योंकि इतना ज्यादा वेट होने की वजह से में रनिंग या जॉगिंग नहीं कर सकती थी.

साथ ही अगर आप काफी मोटे हैं तो आपकी हड्डियों के लिए रनिंग या जॉगिंग करना वैसे भी नहीं माना जाता है. सिमरन नें इस वीडियो में ये भी बताया कि कैसे उन्हें पहले वॉक करना बिल्कुल नहीं पसंद था. लेकिन अब ये उनके फिटनेस रूटीन का फेवरेट पार्ट बन गया है. सिमरन ने बताया कि ये कोई एक दिन या एक महीना का काम नहीं है. इसके लिए आपको महीने क्या सालों भी मेहनत करनी पड़ सकती है. इसलिए जो लोग फिटनेस पाने की जर्नी में जल्दी थक जाते हैं उन्हें भरोसा और सब्र दोनों रखने की जरूरत है.

Back to top button