August 7, 2025 8:41 pm
ब्रेकिंग
Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त Jalandhar के दुकानदारों पर सख्ती, कहीं लग ना जाए भारी जुर्माना... प्रोविजनल डिग्री के लिए 48 सौ यूएस डॉलर की वसूली पर मांगा जवाब, हाई कोर्ट ने डीएमई व एमयू को जारी कि... इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बिजली विभाग का इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ... आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने...
मध्यप्रदेश

गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश मे रसगुल्ला चोरी के चर्चे अभी थमे भी नहीं थे कि अब शहर में नमक चोरी की घटना सामने आई है. यह चोरी की घटना जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के देवताल इलाके की है, जहां एक किराना दुकान के बाहर रखीं नमक की पांच बोरियां एक स्कूटी सवार चोर चोरी कर ले गया. चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की जानकारी के अनुसार, देवताल गढ़ा स्थित श्रीराम किराना दुकान के संचालक जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के बाहर तड़के लगभग 4:45 बजे एक व्यक्ति स्कूटी लेकर पहुंचा और वहां रखी नमक की बोरियों को चोरी कर ले गया. चोरी गई नमक की इन पांच बोरियों की कुल कीमत लगभग एक हजार रुपये आंकी गई है.

स्कूटी से चोरी की गईं नमक की बोरियां

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो करीब 55 सेकेंड का है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह नमक की बोरियों को उठाकर स्कूटी पर रखता है और फिर बिना किसी डर या घबराहट के मौके से भाग जाता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि चोर ने पूरी योजना के तहत यह वारदात अंजाम दी है. पीड़ित जयपाल सिंह ने तुरंत इस मामले की जानकारी गढ़ा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही नमक चोर की तलाश

ड्यूटी ऑफिसर योगेंद्र सिंह का कहना है कि फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इस प्रकार की घटना ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है. राशन की वस्तुओं में नमक जैसी कम कीमत की वस्तु को चोरी का लक्ष्य नहीं माना जाता, लेकिन इस चोरी ने एक अलग ही प्रकार की चर्चा को जन्म दिया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर नमक जैसी सामान्य वस्तु भी अब सुरक्षि नहीं रही, तो आम दुकानदारों की चिंता स्वाभाविक है।

वहीं बीते दिन सिहोरा से रसगुल्ला और राजश्री के पाउच की चोरी होने की घटना सामने आई थी, जहां सिहोरा पुलिस थाने में पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद ये मामला भी सुर्खियों में आया था. जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.

Related Articles

Back to top button