August 5, 2025 12:28 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
उत्तरप्रदेश

आए दूल्हे राजा… छज्जे से महिलाएं देख रही थीं बारात, भरभराकर गिर पड़ा; कई घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बारात देखने के लिए मकान पर महिलाएं खड़ी थीं. तभी अचानक छत का छज्जा गिर पड़ा. छज्जा गिरने से छज्जे पर मौजूद करीब 20 से 25 महिलाएं और पुरुष घायल हो गए, जबकि एक पांच साल की बच्ची की मौके पर दबने से मौत हो गई, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं और घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

वहीं सभी घायलों का जिला अस्पताल समेत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेंदेखा जा सकता है कि छत पर खड़ी काफी संख्या में महिलाएं बारात देख रही हैं. देखते देखते छज्जा गिर जाता है और महिलाएं और बच्चे मलबे के साथ नीचे आ धमकते हैं.

सभी घायल हैं खतरे से बाहर

इस दौरान वीडियो में काफी शोर शराबा होता भी सुना जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर मौजूद लोग मलबे से महिलाओं को निकालते हैं. घायलों को आनन-फानन में सभी को संजय गांधी अस्पताल, और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी अब खतरे से बाहर हैं.

घायलों ने बताई आपबीती

एक घायल प्रहलाद ने बताया की ऊपर से छत का छज्जा गिर गया, जिसके चलते हम लोग घायल हो गए हम लोगों का इलाज जिला अस्पताल में हुआ है. वहीं दूसरे घायल सीताराम श्रीवास्तव ने बताया की बारात आने का समय हुआ था. घर की महिलाएं छत पर खड़ी थीं, जिसके बाद घर का छज्जा नीचे गिर गया, जिसके चलते सभी लोग घायल हो गए सभी का इलाज किया जा रहा है.

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि घर की छत का छज्जा गिरने का मामला हमारे संज्ञान में आया. हालांकि परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर कोई शिकायत की जाती है, तो जांच कर कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button