August 4, 2025 10:03 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

मकसदूां फ्रूट व सब्जी मंडी में गंदगी का आलम, महानगर में दस्तक दे सकती है बड़ी महामारी!

जालंधर: मकसूदां सब्जी व फ्रूट मंडी से पूरे महानगर के घरों में फ्रूट व सब्जियां पहुंचती है। किफायती दाम व ताजी सब्जी लेने के लिए आम आदमी खुद भी मंडी जाता है, लेकिन वर्तमान में मंडी की साफ सफाई की जमीनी हकीकत खराब और ऊपर से वहां की सफाई व्यस्था का इस कदर बिगड़ जाना कहीं न कहीं महानगर वासियों की सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

विभाग-प्रशासन की लापरवाही ने पूरे के अमले को दागदार किया हुआ है और हर जगह गंदी व गली सब्जियों के ढेर लगे हुए है। सीवरेज ओवरफ़्लो होकर वातावरण को गंदा कर रहा है और जानवर खाद्य भंडारों के इर्द गिर्द घूमते, चाट-पीट व गंदगी फैला रहे है लेकिन साफ सफाई को लेकर न कोई नियम या कानून तय किए गये है और न उनकी पालना हो रही है जिसके कारण महानगर में कभी भी कोई बड़ी महामारी दस्तक दे सकती है।

मकसूदा मंडी के विख्यात व्यापारी, आढ़ती मोहिंदर सिंह शैंटी बतरा ने बताया की मंडी में व्यापार करने वाला हर व्यापारी मंडी बोर्ड को लाखों करोड़ों रुपये टैक्स व फीसों के रूप में मंडी बोर्ड विभाग को हर साल देता आ रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर मंडी बोर्ड से आज तक व्यापारियों को ठेंगा ही मिला है और मंडी की सफाई व्यस्था की इस दुर्दशा का जिम्मेदार मंडी बोर्ड विभाग ही है।

व्यापारी संगठन तो अपने सत्र पर मंडी की बेहतरी व विकास के लिए प्रयत्न करते ही रहते है लेकिन विभाग की लापरवाही से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक का भी मंडी में इतना बुरा हाल है कि कोई इस बड़ी समस्या की और ध्यान नहीं दे रहा है।

Related Articles

Back to top button