August 6, 2025 4:55 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये

 उज्जैन: उज्जैन में माधव नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को एक सनसनीखेज लूट की वारदात हो गई। टिकट खिड़की कक्ष में बैठे क्लर्क की आंखों में मिर्च पाउडर जाकर एक बदमाश उसके हाथों से 35 हजार रुपये छीन कर ले गया।

टिकट विंडो कक्ष का पीछे का दरवाजा खुला था। इससे बदमाश अंदर आया और रुपये लेकर भाग निकला। जीआरपी को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हाथ लगे हैं। इसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि शनिवार को माधव नगर रेलवे स्टेशन की ओर बनी टिकट विंडो कक्ष में क्लर्क यक्षित सोनकर बैठा हुआ था। सोनकर टिकट बिक्री से प्राप्त रुपये गिन रहा था।

इस दौरान कक्ष में पीछे के दरवाजे से एक बदमाश घुसा और उसने सोनकर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसके हाथों से 35 हजार रुपये छीन लिए और भाग निकला। सोनकर ने शोर मचाया तब तक बदमाश वहां से भाग निकला था। उसने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों और जीआरपी को दी थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस को रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश के फुटेज हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने रात भर कई स्थानों पर दबिश दी है‌, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक रुपये लूट कर भागने वाले बदमाश का पता नहीं लगा है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button