August 7, 2025 5:18 pm
ब्रेकिंग
जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... ड्यूटी के दौरान पत्थलगांव क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी शशि मोहन सिं... ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’
व्यापार

बाजार की उठापटक में भी इन म्यूचुअल फंड्स ने दिया शानदार रिटर्न, निवेशकों को बना दिया अमीर

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. आज करीब 11 बजे के आस-पास निफ्टी 0.36% की गिरावट के साथ 24,373.65 पर कारोबार कर रहा है और सेंसेक्स 0.32% की गिरावट के साथ 80,530.16 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन इस गिरावट के बीच में निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है.बाजार ने पिछले कुछ समय में शानदार रिकवरी की है. लेकिन म्यूचुअल फंड्स में अच्छी-खासी वापसी देखने को मिल रही है.

Motilal Oswal Mid Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में पहले नंबर पर है. आपको बता दें, इसके डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को 5 साल में 35.6% प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

Quant Mid Cap Fund

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Quant Mid Cap Fund है. Quant Mid Cap Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 35.58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Edelweiss Mid Cap Fund

Edelweiss Mid Cap Fund ने अपने निवेशकों को 1 साल में 14.49% का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल की बात करें तो इस फंड ने 32.13 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

Nippon India Growth Fund

पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में ये चौथे नंबर पर है. Nippon India Growth Fund ने 1 साल में निवेशकों को 10.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 5 साल में 32.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

HDFC Mid Cap Opportunities Fund

HDFC Mid Cap Opportunities Fund ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में फंड ने 8.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 5 साल में 32.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Related Articles

Back to top button