August 7, 2025 5:20 pm
ब्रेकिंग
जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... ड्यूटी के दौरान पत्थलगांव क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरक्षक अलबर्ट एक्का को एसएसपी शशि मोहन सिं... ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’
हिमाचल प्रदेश

बाबा बर्फानी के भक्तों कर लें दर्शन… पहली तस्वीर आई सामने

जम्मू : बाबा बर्फानी के भक्तों लिए बेहद ही खास खबर है। दरअसल, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले ही शिव भक्तों में काफी उत्साह  देखने को मिल रहा है। वहीं श्री अमरनाथ से बाबा बर्फानी की कुछ खास तस्वीर सामने आई हैं। आपको बता दें कि, श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में अभी 2 महीने का समय बाकी है। वहीं यात्रा शुरू होने से पहले बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा नजर आ रहा है और बेहद सुंदर और अलौकिक दिख रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के इस दिव्य रूप से भक्तों में उत्साह भरा हुआ है।

आपको ये भी बता दें कि श्री अरमनाथ की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक, यात्रा के रास्ते से बर्फ हटाने का काम चल रहा है। यात्रा के लिए अब तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में श्री अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। बल्कि इस बार पिछले साल से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाई गई है।

बता दें कि  इस वर्ष श्री अमरनाथ जी यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है और अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग तथा गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग से एक साथ संचालित की जाएगी। यह यात्रा 9 अगस्त, 2025 को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

Related Articles

Back to top button