August 5, 2025 11:19 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मनोरंजन

शर्म आनी चाहिए…ऑपरेशन सिंदूर पर आग बबूला हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, फवाद खान भी भड़के

भारत के ऑपरेशन सिंदूर का असर पूरे पाकिस्तान पर देखने को मिल रहा है. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का तगड़ा जवाब देते हुए अपना बदला ले लिया है. भारत के इस बड़े कदम ने पाकिस्तान के अंदर खलबली मचा दी है. पाक की आम जनता से लेकर वहां के बड़े-बड़े सितारे भी भारत के इस जवाब के बाद बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, जो भारत की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं, उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है.

माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट से पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘वास्तव में कायराना!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, और बेहतर समझ आए. आमीन.’ अब उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो भारत के खिलाफ आग उगलती हुई नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि भारत को शर्म आनी चाहिए.

मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है – माहिरा

माहिरा ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैं एक ऐसे देश में रहती हूं, जहां मैं जो चाहे कह सकती हूं. मेरे पास आवाज है और मैं उसका इस्तेमाल कर सकती हूं. जब हमारी अपनी जमीन पर कुछ गलत होता है, तो हम बात करते हैं. हम हिंसा की निंदा करते हैं, चाहे वह कहीं भी हो, तब भी जब मेरे देश पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के तुरंत दोषी ठहराया जाता है. इंडिया तुम्हारी जंग और नफरत भरी बयानबाजी कई सालों से जारी है. मैंने इसे अपनी आंखों से देखा और अनुभव किया है. तुम्हारा मीडिया विभाजन की आग में घी डालने का काम कर रहा है.”

चुप्पी सबसे बड़ी हार है – माहिरा खान

इतना ही नहीं अपनी बात को पूरा करते हुए माहिरा ने आगे लिखा, “नरसंहार और वॉर क्राइम के सामने आपकी सबसे शक्तिशाली आवाज़ें खामोश हैं – कानून से नहीं, बल्कि डर से. और डर में, आप जीत का दावा करते हैं. लेकिन मेरे लिए वह चुप्पी तुम्हारी सबसे बड़ी हार है. तुमने रात के अंधरे में शहरों पर हमला किया और तुम इसे अपनी जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए. मेरे पाकिस्तान, आई लव यू. हम सही काम करें. इस उकसावे के बाद भी हम कभी उस स्तर तक नहीं गिरें. शांति बनी रहे. आमीन.” माहिरा के बयान में उनका गुस्सा साफ नडर आ रहा है.

भड़काऊ शब्दों से आग भड़काना बंद करो – फवाद

वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपनी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आवज उठाई है. उन्होंने लिखा, इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को आने वाले दिनों में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. भड़काऊ शब्दों से आग भड़काना बंद करो. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है.

Related Articles

Back to top button