August 5, 2025 10:42 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पंजाब के लोगों के लिए चिंता भरी खबर, CM मान ने सदन में बताया बड़ा सच

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में पानी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो बड़ा सच उजागर किया है, वह पंजाब के सभी लोगों के लिए गहरी चिंता का विषय है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने कहा कि चावल उगाने के लिए 9 गोबिंद सागर झीलों के बराबर पानी हम धान के एक सीजन दौरान निकालते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मालवा में जितनी गहराई से पानी निकाला जा रहा है, उतनी ही गहराई से सऊदी अरब भी तेल निकाल रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी खत्म हो रहा है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि हमारे बोरवेल का पानी गर्म हो रहा है और मोटर भी जवाब दे गए हैं, इससे आगे हम कहां जा सकते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे पास पाइपों की कमी है और उन्हें बेंगलुरु से मंगवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें पिछली सरकारों की गलतियों की सजा भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं से हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, केवल विचारों का मतभेद है और पानी के मुद्दे पर हम सब एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि जो भी होगा, वह लोगों के सामने होगा और हम पंजाब के पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होने देंगे। यदि हमें सर्वोच्च न्यायालय तक जाना पड़ा तो हम जाएंगे।

Related Articles

Back to top button