August 3, 2025 12:46 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
टेक्नोलॉजी

Instagram और YouTube की नाक में दम करेगा Netflix, बनाया ये बड़ा प्लान!

छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक आज हर कोई शॉर्ट वीडियो का दीवाना है, यही वजह है कि Instagram Reels और Youtube Shorts का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अब Netflix ने भी कमर कस ली है. कंपनी अब यूजर्स को शॉर्ट वीडियो देखने के लिए इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब पर स्विच होने से रोकने के लिए मोबाइल ऐप में वर्टिकल शॉर्ट वीडियो फीचर को जोड़ने की तैयारी में है.

कंपनी नए मोबाइल-ओनली वीडियो फीड की टेस्टिंग कर रही है, अगर जल्द ये फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट होता है तो यूजर्स न केवल ऐप के जरिए ऑरिजनल शोज और फिल्में बल्कि ऐप पर ही शॉर्ट वीडियो का भी लुत्फ उठा पाएंगे.

Netflix Short Videos: दिखेगा पसंदीदा कंटेंट

नेटफ्लिक्स का ये नया फीचर रील्स की तरह काम करेगा, एक के बाद दूसरी वीडियो को देखने के लिए यूजर्स स्वाइप कर सकते हैं, बाद में देखने के लिए वीडियो सेव कर सकते हैं और वीडियो पसंद आने पर वीडियो को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स का कहना है कि क्लिप रैंडम नहीं हैं उन्हें “आज के टॉप पिक्स फॉर यू” सेक्शन से चुना गया है. इसका मतलब है कि हर यूजर को उनकी पसंद के हिसाब से अलग-अलग वीडियो नजर आएंगी.

YouTube और Instagram जैसे प्लैटफ़ॉर्म्स पर लोग शॉर्ट वीडियो देखने में बहुत समय बिताते हैं और नेटफ्लिक्स कंपनी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती है. शॉर्ट वीडियो के जरिए नेटफ्लिक्स द्वारा मोबाइल यूजर्स को ऐप पर जोड़े रखने के लिए एक बड़ा कदम है. ये नया फीचर Netflix Mobile App में एक नए टैब में नजर आएगा, कंपनी जल्द इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है.

ध्यान दें

कंपनी फिलहाल ये नया शॉर्ट वीडियो फीचर अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट करने की तैयारी में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द इस फीचर को कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर सकती है. भारतीयों के लिए ये फीचर कब तक आएगा, इस बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

Related Articles

Back to top button