July 4, 2025 8:30 am
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
देश

कितना भी झूठ बोल ले पाकिस्तान, आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर के हर एक्शन का सच सामने लाएगी ये टीम

भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार में जुटा है. आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल कार्रवाई और मिसाइल हमलों को लेकर पाकिस्तान मौतों और नुकसान के आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है. लेकिन अब इस झूठ पर लगाम लगाने के लिए मैदान में उतरी है संयुक्त राष्ट्र की UNMOGIP टीम. ये टीम हर हमले की जांच कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई को सामने लाने के लिए काम करेगी.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जिन इलाकों को भारत ने निशाना बनाया, वहां संयुक्त राष्ट्र की यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान (UNMOGIP) की टीम ने पहुंचकर क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है. इस टीम के मुताबिक, राजधानी मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद पर हमला हुआ, जहां एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. स्थानीय अधिकारी मुदस्सर फारूक ने बताया कि मस्जिद के अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन पाकिस्तान जिस तबाही की बात कर रहा है, उसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले.

टीम करेगी पाक के झूठ का पर्दाफाश

UNMOGIP की टीम की मौजूदगी इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह 1949 से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की निगरानी करती आ रही है. फरवरी 2025 तक इस मिशन में 106 सदस्य शामिल हैं, जिनमें क्रोएशिया, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के सैन्य पर्यवेक्षक, पुलिस और विशेषज्ञ मौजूद हैं. भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन के बाद यह पहली बार है जब UN की निगरानी टीम सीधे PoK में पहुंची है और हमलों की निष्पक्ष जांच कर रही है.

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का बयान

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकी ठिकानों को खत्म करने के उद्देश्य से चलाया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने इसे आम नागरिकों पर हमला बताकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की. ऐसे में UNMOGIP की रिपोर्ट पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खोल सकती है. भारत पहले ही यह संकेत दे चुका है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वह खुद भी सैटेलाइट और रडार आंकड़ों के माध्यम से अपनी कार्रवाई का प्रमाण पेश करेगा.

हर झूठ का सबूत के साथ जवाब

बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र की यह कार्रवाई बताती है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ भारत के सैन्य अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक कूटनीतिक जवाब भी है. पाकिस्तान कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन अब हर झूठ का जवाब तथ्यों से दिया जाएगा, और UN की टीम उस सच्चाई को दुनिया के सामने लाने का माध्यम बनेगी.

Related Articles

Back to top button