बेटी बीमार, काला जादू का शक… एक महिला पर 3 कुल्हाड़ियों से वार, कातिलों ने टुकड़ों में काट डाला; दिल दहला देगा ये मर्डर केस

झारखंड के खूंटी जिला से समाज को झकझारने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में चार आरोपियों ने डायन बताते हुए घर में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारों ने महिला को धारदार हथियार से एक के बाद एक हमला कर काट डाला. घटना मुरहू थाना क्षेत्र के पतराडीह गांव की है. यहां के रहने वाले चारों आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदों को पार करते हुए घर में सो रही बुधनी हुन्नी पूर्ति नामक महिला पर डायन बिसाही होने का आरोप लगाकर उसे मार डाला.
मामले की सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान एतवा मुंडू उर्फ लौर सिंह, एरनियुस ओडेया, गनसा हसा पूर्ति उर्फ सेंगा और प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई तीन धारदार कुल्हाड़ी के साथ ही साथ 4 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं.