August 5, 2025 12:28 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
मध्यप्रदेश

भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 12 सालों से एक पाकिस्तानी हिंदू युवक लॉन्ग टर्म वीजा लेकर रह रहा है. युवक को अब सिर्फ एक गलती के कारण लेने के देने पड़ गए हैं. दरअसल, इस युवक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. उसकी साल 2020 में कराची की निकिता संग शादी हुई थी. जनवरी में शादी हुई और फरवरी 2020 में वो पत्नी को लेकर भारत आ गया. इसके बाद जुलाई 2020 को पत्नी वापस लौट गई.

अब विक्रम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने बिना तलाक किसी और से सगाई कर ली है. पत्नी निकिता ने कहा- मेरे पति विक्रम ने दिल्ली की एक युवती संग शादी कर ली है. जल्द ही वो उसके साथ सात फेरे भी ले लेगा. ये शादी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वो मेरा पति है. विक्रम जानबूझकर मुझे दिल्ली नहीं आने देता. मैं जब भी उसे कहती हूं कि मैं भी भारत आना चाहती हूं तो वो मेरी बातें टाल देता है.

पति ने दी मामले में सफाई

वहीं, विक्रम ने इस पर सफाई दी है. कहा- मैंने किसी लड़की से न तो सगाई की है और न ही शादी की है. विक्रम ने सफाई देते हुए कहा- निकिता से मेरी 2020 में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो वह मेरे साथ अच्छे से रही, लेकिन इसी दौरान वह अपने घर पाकिस्तान के कराची जाने की जिद करने लगी, जिसके चलते हमने कोरोना के दौरान स्पेशल वीजा बनाकर इसे पाकिस्तान भेज दिया. उसके बाद कई बार वापस इंडिया लाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद ही यहां आने को तैयार नहीं हुई. साथ ही इस मामले के निपटारे को लेकर सबसे पहले हमने इंदौर के सिंधी पंचायत से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाली निकिता की पहले सुनवाई की.

खुद ही किए फोटो वायरल

पति विक्रम ने कहा- मैं चाहता हूं कि निकिता से मेरा तलाक हो जाए. दूसरी शादी मैं उसके बाद ही करूंगा. दिल्ली वाली लड़की के साथ मैं शादी नहीं कर रहा. बल्कि, हमने खुद ही ऐसे फोटो बनवाए और वायरल किए ताकि निकिता को लगे कि मैं दूसरी शादी करने वाला हूं. इससे वो मुझे तलाक दे देगी. मैंने बस पत्नी से तलाक पाने के लिए ही ये सब किया. मेरी न तो किसी दूसरी लड़की से मंगनी हुई है और न ही शादी. कृपया दिल्ली वाली लड़की को बेवजह बदनाम न करो.

Related Articles

Back to top button