August 10, 2025 6:42 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
मध्यप्रदेश

‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात

पाकिस्तान के कराची में रहने वाली एक हिंदू महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि मेरा पति भारत में रह रहा है और वहां दूसरी शादी करने जा रहा है, वो भी मुझसे बिना तलाक लिए. जब मैं भारत आने की बात कहती हूं तो वो टाल देता है. इसे लेकर Tv9 भारतवर्ष ने खुद उस पाकिस्तानी शख्स से बात की और सच जानने की कोशिश की. शख्स ने पत्नी के आरोपों को झूठ बताया. कहा- मैं दूसरी शादी नहीं कर रहा. बल्कि मेरी पाकिस्तानी पत्नी मुझे रोज तंग करती थी.

इस पाकिस्तानी नागरिक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. वो पिछले 12 सालों से इंदौर में रह रहा है. विक्रम ने साल 2020 में कराची की रहने वाली निकिता से शादी की थी. फिर एक महीने बाद फरवरी 2020 को वो निकिता को भी भारत लेकर आया. लेकिन जुलाई 2020 में निकिता वापस कराची चली गई.

विक्रम ने सफाई देते हुए कहा- निकिता से मेरी 2020 में शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो वह मेरे साथ अच्छे से रही, लेकिन इसी दौरान वह अपने घर पाकिस्तान के कराची जाने की जिद करने लगी, जिसके चलते हमने कोरोना के दौरान स्पेशल वीजा बनाकर इसे पाकिस्तान भेज दिया. उसके बाद कई बार वापस इंडिया लाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद ही यहां आने को तैयार नहीं हुई. साथ ही इस मामले के निपटारे को लेकर सबसे पहले हमने इंदौर के सिंधी पंचायत से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाली निकिता की पहले सुनवाई की.

दिल्ली वाली लड़की को बदनाम न करो

पति विक्रम ने कहा- मैं चाहता हूं कि निकिता से मेरा तलाक हो जाए. दूसरी शादी मैं उसके बाद ही करूंगा. दिल्ली वाली लड़की के साथ मैं शादी नहीं कर रहा. बल्कि, हमने खुद ही ऐसे फोटो बनवाए ताकि निकिता को लगे कि मैं दूसरी शादी करने वाला हूं. इससे वो मुझे तलाक दे देगी. मैंने बस पत्नी से तलाक पाने के लिए ही ये सब किया. मेरी न तो किसी दूसरी लड़की से मंगनी हुई है और न ही शादी. कृपया दिल्ली वाली लड़की को बेवजह बदनाम न करो.

7888

पाकिस्तानी पत्नी ने पति पर लगाए आरोप

विक्रम की पत्नी निकिता ने आरोप लगाया है- विक्रम के साथ मैं शादी के बाद इंदौर आई थी. लेकिन 5 महीने बाद मुझे वापस कराची आना पड़ा. क्योंकि वीजा में कुछ दिक्कतें आ रही थीं. उसके बाद मैंने कई दफे विक्रम को कहा कि मुझे भी भारत बुला लो. लेकिन वो मुझे टालते रहे. अब पता चला कि उन्होंने दिल्ली की एक लड़की से सगाई कर ली है. उससे शादी भी करने वाले हैं. मैं नहीं चाहती कि विक्रम किसी और से शादी करें क्योंकि वो मेरे पति हैं.

Related Articles

Back to top button