August 10, 2025 6:37 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
पंजाब

बड़ी घटना से दहल उठा पंजाब! पति ने पत्नी को दी खौफाक मौ+त

मोगा: मोगा शहर में घरेलू झगड़ा उस समय कहर बन गया, जब एक पति ने अपनी पत्नी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मीडिया से बातचीत करते हुए मृतका की भाभी ने बताया कि उसकी ननद अमनदीप कौर ने देर शाम फोन करके बताया था कि उसका पति उसके साथ बुरा व्यवहार कर रहा है और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

उसने इस संबंध में थाना सिटी की पुलिस को सूचित किया और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के सामने उसकी भाभी ने रोते हुए हथियार जब्त करने की मांग की, लेकिन वे समझा-बुझाकर चले गए। इसके बाद अमनदीप का पति उससे फिर झगडऩे लगा, तो उन्होंने दोबारा पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते।

इसके बाद अमनदीप के पति ने उसे गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका के बच्चे विदेश में रहते हैं।

Related Articles

Back to top button