August 10, 2025 1:31 pm
ब्रेकिंग
विधानसभा कमेटी से बाहर हुईं MLA अनमोल गगन मान, जानें किसे मिली जिम्मेदारी देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक गिरफ्तार पंजाब के मंत्री के भतीजे सहित शिमला के स्कूल से तीन बच्चे लापता, मचा हड़कंप एक बार मानसून दिखाएगा रंग, IMD ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का लगाया अनुमान 'हैलो मैं विराट बोल रहा हूं...', जिस कॉल को मजाक समझ रहा था गांव का लड़का वो असली में क्रिकेटर का नि... युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर 'ऑपरेशन मुस्कान' ने लौटाई परिवारों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने एक महीन में 814 लापता बच्चों को खोज नि... 223 करोड़ के टैक्स घोटाले का पर्दाफाश, मजदूरों के नाम पर बनाई फर्जी कंपनियां सीएम विष्णुदेव साय ने बगिया कैंप कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश रक्षाबंधन पर पर्यावरण संदेश: जगदलपुर में वन विभाग ने पेड़ों को बांधी राखी
मध्यप्रदेश

हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकार किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. यहां गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदन विहार कॉलोनी के एक नाले में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव मिला. इस शव के पांच टुकड़े किए गए थे. बताया जा रहा है कि शव के ये टुकड़े करीब तीन से चार दिन पहले किए गए हैं और सिर अब तक लापता है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के दोनों हाथ, पैर और धड़ के हिस्से नाले से अलग अलग बरामद किए गए हैं, जबकि सिर गायब है. शव की हालत काफी खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कई दिन से नाले में पड़ा था. गर्मी और नाले में पड़े रहने से शव बुरी तरह से गल गया था. पुलिस को शव की कलाई पर गुदे हुए नाम “MANJU” और “PARAM” मिले हैं. जिससे युवक की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

शव के किए गए कई टुकड़े

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल को घेर लिया और शव के टुकड़े बरामद किए. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस को शक है कि हत्या किसी रंजिश या विवाद की वजह से हो सकती है. शव को जिस निर्ममता से टुकड़ों में काटा गया है. वह किसी अपराधी का काम लग रहा है.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात युवक की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवक की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी मिलान कर रही है. इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस थाने दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button