August 5, 2025 6:32 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
टेक्नोलॉजी

मजेदार है WhatsApp का नया फीचर, स्टेटस को कर सकेंगे रीशेयर और फॉरवर्ड

वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हर दिन किसी ना किसी फीचर पर काम करता रहता है. वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे बढ़िया फीचर्स ऑफर कर रहा है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर ऑफर करने वाला है जिसकी कमी लगभग सभी यूजर्स को महसूस होती थी. आपको वॉट्सऐप स्टेटस रीशेयर और फॉरवर्ड करने का ऑप्शन मिलने वाला है. ये फीचर कैसे चलेगा और इससे क्या फायदा होगा यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

वॉट्सऐप का नया फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.16.16 में ट्रायल के लिए शुरू किया गया है. WABetaInfo ने अपने X हैंडल पर की एक पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप नए फीचर को देख सकते हैं.

इस फीचर के जरिए आप तय कर सकते हैं कि आपने जो स्टेटस लगाया है उसे शेयर किया जा सकता है या नहीं. अभी आप केवल स्टेटस में कॉन्टैक्ट से मेंशन होने पर उसे शेयर कर सकते है. नया फीचर आने के बाद यूजर नॉर्मली स्टेटस शेयर कर सकेंगे. इसके बाद अगर किसी ने मेंशन भी नहीं किया होगा तब भी आपको उस स्टेटस को शे.र कर सकेंगे. ये फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयरिंग से इंस्पायर्ड है.

वॉट्सऐप स्टेटस पर होगा कंट्रोल

वॉट्सऐप पर आपको एक डेडिकेटेड टॉगल शो होगा. जिसमें आप फुल अपने स्टेट्स को कंट्रोल कर सकेंगे. ये फीचर बाइ डिफॉल्ट डिसेबल होगा. कॉन्टैक्ट लिस्ट के दूसरे लोग आपके स्टेटस अपडेट्स को तभी शेयर कर पाएंगे, जब इस फीचर को इनेबल करेंगे.

इससे आपकी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं रहेगी. आप जिन कॉन्टैक्ट्स को अलाउ करेंगे केवल वहीं स्टेटस देख सकेंगे. स्टेटस को शेयर भी आपके सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट ही करेंगे.

Related Articles

Back to top button