August 5, 2025 11:56 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़

1.72 करोड़ के इनामी नक्सली, खात्मे के लिए 21 दिन चला ऑपरेशन; फोर्स ने ऐसे खोद डाली नक्सलियों की जड़

कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 150 से अधिक बंकर ध्वस्त किए हैं. वहीं 31 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं पुलिस ने अलग अलग ठिकानों से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.

डीजीपी अरुण देव के मुताबिक कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर यह ऑपरेशन 21 दिनों से लगातार चल रहा था. इस ऑपरेशन ने सेंट्रल फोर्स के साथ मिलकर राज्य की पुलिस ने 21 माओवादियों को मार गरिाया है. इनमें से 28 माओवादियों की पहचान हो गई है. जबकि 3 माओवादियों की पहचान होनी बाकी है. उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादियों पर 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

भारी संख्या में हथियार बरामद

डीजीपी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में दो नक्सली बेहद खास और डिवीजन स्तर के थे. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में महिला माओवादी भी मारे गए हैं. वहीं 214 माओवादी ठिकानों और बकरों को नष्ट करते हुए यहां से एसएलआर रायफल के अलावा बडी संख्या में ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फोर्स ने नक्सलियों के ठिकानों से 450 आईईडी के अलावा मेडिकल-इलेक्ट्रिक सामान, नक्सली साहित्य एवं नक्सलियों के उपयोग में आने वाले सामान भी जब्त किए हैं.

चार टेक्निकल डिवीजन नष्ट

डीजीपी के मुताबिक इस ऑपरेशन में सशस्त्र बलों को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. इस ऑपरेशन के दौरान 18 जवान घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बावजूद इसके सबसे बड़ी सफलता यह है कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों की चार तकनीकी टीटीटी टेक्निकल डिवीजन टीम की जो तकनीकी इकाइयां हैं, उन्हें नष्ट कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल माओवादी देशी हथियार, आईईडी और अन्य घातक वस्तुओं के निर्माण के लिए करते थे.

Related Articles

Back to top button