August 5, 2025 4:46 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

पेड़ से बांधा, मरने तक पीटा, फिर फेंक आए गंगा नदी में लाश… वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा गया. फिर लाश को गंगा नदी में जाकर बहा दिया. ये काम किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और बेटों ने किया. मामला मांडा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, केरानी का तारा मोहल्ला में बुधवार दोपहर दो बेटों संग पत्नी ने पति को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. घटना की शिकायत पर पहुंची पुलिस को बरगला कर लौटा दिया. आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मामले का वीडियो वायरल होने पर फिर पुलिस सक्रिय हुई तो हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना क्षेत्र के खास मांडा रानी का तारा मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय दिनेश कुमार मौर्य पुत्र गंगाधर मौर्य को उसके पुत्रों तथा पत्नी सोना देवी द्वारा घर के अंदर आंगन में नीम के पेड़ से बांधकर डंडे से पीटकर बुधवार दोपहर हत्या कर दी गई. किसी व्यक्ति ने 112 डायल पर पुलिस को बुधवार को घटना की देर से सूचना दी. जब घटना स्थल पर शाम को मांडा पुलिस गई तो शव का अंतिम संस्कार हो चुका था.

वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद

पुलिस को पत्नी व दोनों बेटों ने बताया कि दिनेश मौर्य नशा करता था. पंद्रह दिन पहले उसके सिर में पंखे से चोट लग गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार देर रात वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिनेश पिटता हुआ दिखा. इसी वीडियो के आधार पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मौके पर गए. डेंगुरपुर घाट पर शव बरामदशव परिजनों ने जलाया नहीं था. गंगा में प्रवाहित किया था. ऐसे में पुलिस ने खोजबीन की तो गुरुवार शाम पुलिस को दिनेश का शव डेंगुरपुर गंगा घाट पर मिल गया. अब पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी.

Related Articles

Back to top button