August 5, 2025 8:27 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
दिल्ली/NCR

फिर बदला दिल्ली NCR का मौसम… आंधी-बारिश से कई जगह नुकसान, रैपिड रेल स्टेशन की छत उखड़ी

दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी पड़ रही थी. लेकिन अचानक से मौसम बदलने लगा. अभी तीन ही बजे थे कि आकाश में बादल छा गए. चारों ओर अंधेरा छा गया. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई. मौसम बदलने और बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, मौसम विभाग ने शनिवार को धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया था. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया था. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अशोक नगर आरआरटीएस नमो भारत स्टेशन का आंधी से टीनशेड ही उखड़ गया. एहतियात के तौर पर मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया.

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने से भारी नुकसान हुआ है. अशोक नगर आरआरटीएस नमो भारत स्टेशन का आंधी से टीनशेड ही उखड़ गया. एहतियात के तौर पर मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया.

दिल्ली एनसीआर में कड़कड़ाती धूप के बीच लोगों को राहत मिली है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. वहीं कुछ इलाकों में बारिश होने से तापमान में मामूली गिरावट आई है. मौसम बदलने और बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. शनिवार सुबह से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं तेज धूप की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में मुश्किल हो रही थी.

आंधी-बारिश से दिल्ली-NCR में भारी नुकसान

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों आंधी से भारी नुकसान हुआ है. इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आंधी से पेड़ टूट कर गिर गए हैं.

दोपहर होते ही बदला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय सूरज ने आग बरसाई. दोपहर होते-होते मौसम ने यू-टर्न लिया और बादल छाने से दिन में ही रात हो गई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली. इससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली. दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबादी हुई है. नोएडा के सेक्टर 62, 37, 18 और सेक्टर 4 और 5 समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से लोगों को राहत मिली है.

क्या गिरेगा तापमान?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 18 मई को भी सतह पर तेज हवाएं चलने का अनु्मान है. 19 मई को गरज के साथ बारिश का अनुमान है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. 19 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button