August 4, 2025 10:16 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

शादी में तमंचे पर डिस्को! डांसरों के संग युवकों ने लहराई बंदूक, ‘माफिया’ अकाउंट पर पोस्ट किया Video

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देती तस्वीर सामने आई है. बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पावला गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए तमंचे पर डांस की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दो युवक महिला डांसरों के साथ नाचते हुए खुलेआम बंदूकें लहराते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 5 और 6 मई को हुए एक विवाह समारोह का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, पावला गांव में शादी समारोह के दौरान बाहर से महिला डांसरों को बुलाया गया था. जैसे ही डांस कार्यक्रम शुरू हुआ, गांव के ही दो युवक विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी मंच पर पहुंचे. पहले तो दोनों ने भीड़ में बंदूक लहराई और फिर मंच पर मौजूद महिला डांसरों के साथ थिरकने लगे. इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों के साथ अभद्रता भी की. यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

वीडियो वायरल होते ही जबलपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह वीडियो आज उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी बेलखेड़ा को जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

शादी में मौजूद लोगों से भी पूछताछ

पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो एक सोशल मीडिया अकाउंट ‘माफिया’ नामक प्रोफाइल से अपलोड किया गया है, जिसकी जांच भी शुरू कर दी गई है. यह भी देखा जा रहा है कि वीडियो किसने और क्यों वायरल किया. कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यह घटना न केवल सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शादी जैसे पारिवारिक समारोहों में असामाजिक तत्वों की बढ़ती मौजूदगी की ओर भी इशारा करती है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तत्काल दें ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके. मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button