August 5, 2025 12:30 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
पंजाब

हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ एक महिला सहित 11 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

फिरोजपुर: जिला फिरोजपुर में एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए फिरोजपुर शहर, कुलगढ़ी, सदर फिरोजपुर, थाना मखू , थाना घल्लखुर्द और थाना तलवंडी भाई की पुलिस ने गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक महिला सहित 11 आरोपियों को हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि थाना आरिफके की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में शक के आधार पर गुरजंट सिंह पुत्र जस्सा सिंह को काबू करके उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि तलवंडी भाई की पुलिस ने एएसआई लखबीर सिंह के नेतृत्व में रिंकू पुत्र अशोक को शक के आधार पर काबू करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है और थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में गुप्त जानकारी के आधार पर गुरमीत उर्फ मिंटू को 4 ग्राम हेरोइन ,एक लाइटर व एक पन्नी के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने इंस्पेक्टर परमजीत सिंह के नेतृत्व में मनप्रीत उर्फ मनी को काबू कर करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि थाना कुलगढ़ी की पुलिस जब एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई हुई दिखाई दी जिसको शक के आधार पर रोक कर दिलबाग सिंह, नारायण सिंह ,संदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और सिमरन पत्नी अवतार सिंह को काबू किया गया और तलाशी के दौरान दिलबाग सिंह से 25.16 ग्राम हीरोइन और महिला आरोपी सिमरन से 25.73 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ,पुलिस द्वारा इनसे एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना मकखू की पुलिस द्वारा शक के आधार पर दलेर पुत्र लाजर को काबू करके उस से 60 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई सुखबीर सिंह के नेतृत्व में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने राजवीर पुत्र गुरदेव सिंह को काले रंग के बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आते हुए 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है और थाना घल्लखुर्द की पुलिस द्वारा ए एसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में गुरविंदर उर्फ बाऊ को काबू करते हुए उस से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button