August 10, 2025 7:44 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
मध्यप्रदेश

‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम

मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगभग 30 किलोमीटर दूर बिछड़ोंद गांव में हुए लव जिहाद के आरोपियों के मकान ना तोड़े जाने से नाराज हिंदू समाज के लोगों ने एक महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत में पुलिस को यह अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपियों के मकान जल्द से जल्द तोड़े जाएं, वरना महापंचायत खुद इन आरोपियों के मकान तोड़ेगी.

घटिया थाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले गांव से ही लव जिहाद का एक ऐसा मामला पकड़ा था जिसमें आरोपी वीडियो कॉलिंग और स्क्रीन रिकॉर्ड कर युवतियों के अश्लील वीडियो बनाते और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते थे. इस मामले में लड़कियों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. लव जिहाद के इन्हीं आरोपियों के मकान तोड़ने को लेकर सकल हिंदू समाज के द्वारा गांव में एक महापंचायत ग्राम बिछड़ोद में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें लगभग 23 गांव के 1500 लोग शामिल हुए.

महापंचायत में पुलिस को दिया गया अल्टीमेटम

बिछड़ौद में हुए लव जिहाद के मामले में कहा कि लव जिहाद केवल एक घटना नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और मातृशक्ति पर प्रहार है. महापंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि समाज को जागरूक बनाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. साथ ही पुलिस को भी यह अल्टीमेटम दिया गया कि अगर आप लव जिहाद के आरोपियों के मकान नहीं तोड़ते हैं तो फिर पंचायत इन्हें तोड़ेगी.

ये रहे मौजूद

महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री भारतीय ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर ने हिंदू समाज की एकता, जागरूकता एवं सामाजिक दायित्वों पर अपनी बात कही. इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विष्णु, हिंदू जागरण मंच की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीलू चौहान, बिछड़ोद के सरपंच मुकेश चांदना एवं हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक प्रधान सिंह चौहान वहिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड फरमान के साथ ही पुलिस ने पूर्व में पकड़ाए फरमान मंसूरी के अलावा उजैर पठान, जुबैर मंसूरी, राजा रंगरेज, इकरार मंसूरी, जुनैद मंसूरी और फैज को पकड़ा था. जबकी फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी मुश्ताक और अल्ताफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी रेहान अभी फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में टीम राजस्थान के झालावाड़ और आसपास के शहरों में दबिश दे रही है.

Related Articles

Back to top button