August 16, 2025 1:04 am
ब्रेकिंग
स्वतंत्रता दिवस समारोह: मुख्यमंत्री ने 35 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस पदकों से किया सम्मानि... छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव – संस्कृति और गौरव का होगा भव्य उत्सव : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) की संध्या पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैंड डिस्प्ले का आयोजन स्वास्थ्य मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्मिला चौहान सहित अन्य को किया सम्मानित पत्थलगांव में हर्सोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ... नगर पंचायत अध्यक्ष ने जयस्तंभ चौक में फहराया झंडा जोगपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मध्यप्रदेश

इन इलाकों में आज बिजली रहेगी बंद, 8 से दोपहर 12 बजे तक Powercut

होशियारपुर: शहरी उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि 11 के.वी. ग्रीन पार्क फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 20 मई को प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते माल रोड, कोर्ट रोड, न्यू सिविल लाइन, कृष्णा नगर, गुरू नानक नगर, सैशन चौक आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 66 के.वी. ग्रीन पार्क अज्जोवाल फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 20 मई को प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते सलवाड़ा, बंजरबाग, भागोवाल, कक्कों, अज्जोवाल कैटेगरी नं.-1 आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह हरियाना इलाके में भी बिजली कट लगने की सूचना है। उप-मंडल कार्यालय पंजाब राज्य विद्युत निगम लि. हरियाना प्रभारी इंजी. सतनाम सिंह ने कहा कि 66 के. वी. सब-स्टेशन अज्जोवाल से 11 कि. वी. नवे घर यू.पी.एस. फीडर और 11के. वीं बस्सी मारूफ ए.पी. फीडर, 10 नंबर इंडस्ट्रियल फीडर पर भी आवश्यक कार्य तथा वी. सी. बी. को बशबार से जोड़ने के कारण 20 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इन फीडरों से चलने वाले गांवों जैसे नवे घर, बस्सी बरूफ, हुसैनपुर, बस्सी मरूफ सियाला, बस्सी कासो, बागपुर अड्डा, चक्क समाना, कांटियां, खाखली रोड फैक्ट्रीज एरिया, जलालपुर आदि की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Related Articles

Back to top button